देश

मोदी की पार्टी के माफ़िया डॉन सांसद #ब्रजभूषणशरणसिंह ने महिला पत्रकार के सवाल पूंछने पर माईक तोडा, अपशब्द बोले : वीडियो

भारतीय जनता पार्टी के माफ़िया डॉन सांसद बृजभूषण से सवाल करना एक पत्रकार को महंगा पड़ा, जानकारी के मुताबिक टाइम्स नाउ की एक पत्रकार ने जब बृजभूषण से सवाल पूंछा तो वो भड़क गया और पत्रकार का माईक तोड़ने का प्रयास किया साथ ही पत्रकार को अप्सब्द बोले, पत्रकार के साथ बीजेपी सांसद की इस हरकार पर लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि ऐसे व्यक्ति के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री क्यों खड़े हैं

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के आरोपों में कोर्ट में दाखिल दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित भी किया जा सकता है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ कुल 21 गवाहों ने अपना बयान दिया है। उनमें से छह ने सीआरपीसी 164 के तहत अपना बयान दिया है।

 

Abhishek Singhi
@Abhi_singhi
भाजपा के संस्कारी सांसद बृजभूषण सिंह के संस्कार टपक टपक के गिर रहे है वह भी ऑन कैमरा।

लगता है की महिलाओं का सम्मान करना इनकी रग रग में भरा हुआ है।

Congress
@INCIndia
BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए।

एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया।

@narendramodi
जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?

Puneet Kumar Singh
@puneetsinghlive
बृजभूषण शरण सिंह की गुंडई देखिए, पहले तो महिला पत्रकार के साथ बत्तमीजी की और उससे भी उनका मन नही भरा तो पत्रकार का माइक तोड़ दिया.

मोदी जी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते है और आप के सांसद इसी तरह बेटी बचाएंगे मोदी जी. माने हद है.

चार्जशीट के अनुसार विनेश फोगाट ने छह जगहों पर उत्पीड़न का जिक्र किया है। इसके अलावा कुछ लोगों की गवाही इसमें शामिल की गई है, जिनमें से 16-17 लोगों ने पीड़िता के पक्ष में गवाही दी, इनमें कोच जितेंद्र और विजेंद्र ने भी शामिल हैं।

बृजभूषण को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का समन
राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में समन भेजकर 18 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। कोर्ट ने आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह के अलावा कुश्ती संघ के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को भी तलब किया है।

इन धाराओं में दर्ज है बृजभूषण पर केस
पुलिस ने छह बार के सांसद बृजभूषण के खिलाफ 15 जून को धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 354 ए (यौन उत्पीड़न), 354 डी (पीछा करना) और 506 के तहत आरोप पत्र दायर किया था। वहीं तोमर पर आईपीसी की धारा 109 (किसी अपराध के लिए उकसाना, यदि उकसाया गया कार्य परिणाम में किया जाता है, और जहां इसकी सजा के लिए कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है), 354, 354ए और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया था।