भारतीय जनता पार्टी के माफ़िया डॉन सांसद बृजभूषण से सवाल करना एक पत्रकार को महंगा पड़ा, जानकारी के मुताबिक टाइम्स नाउ की एक पत्रकार ने जब बृजभूषण से सवाल पूंछा तो वो भड़क गया और पत्रकार का माईक तोड़ने का प्रयास किया साथ ही पत्रकार को अप्सब्द बोले, पत्रकार के साथ बीजेपी सांसद की इस हरकार पर लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि ऐसे व्यक्ति के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री क्यों खड़े हैं
BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने यौन उत्पीड़न किया, पीछा किया और डराया धमकाया – दिल्ली पुलिस
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 11, 2023
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के आरोपों में कोर्ट में दाखिल दिल्ली पुलिस की चार्जशीट से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
..अंधभक्तों का चहेता नेता क्या मजाल कोई अंधभक्त इसके खिलाफ कुछ बोला हो हां समर्थन में तो जरूर बोले हैं
भाजपा के संस्कारी सांसद बृजभूषण सिंह के संस्कार टपक टपक के गिर रहे है वह भी ऑन कैमरा।
लगता है की महिलाओं का सम्मान करना इनकी रग रग में भरा हुआ है। pic.twitter.com/6JQTiNai84
— Vikas Bansal (@INCBANSAL) July 11, 2023
चार्जशीट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा कि अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने के अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और दंडित भी किया जा सकता है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ कुल 21 गवाहों ने अपना बयान दिया है। उनमें से छह ने सीआरपीसी 164 के तहत अपना बयान दिया है।