विशेष

”मोदी का परिवार” का सदस्य सांसद #प्रज्वल_रेवन्ना 2700 महिलाओं के यौन शोषण और दर्जनों महिलाओं से बलात्कार का आरोपी निकला : रिपोर्ट

Siddharth Bhardwaj
@siddharthbhard
बलात्कार की 2000 क्लिप वायरल होने के बाद भाजपा जेडीएस के प्रत्याशी देश छोड़ के भागे

इसे कहते है मोदी जी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

Ruby Arun रूबी अरुण 🇮🇳
@arunruby08
लाल घेरे में, 2700 महिलाओं के यौन शोषण और दर्जनों महिलाओं से बलात्कार का आरोपी सांसद #प्रज्वल_रेवन्ना है.
#Prajwal_Rewanna कर्नाटक के हसन लोकसभा सीट से #NDA का प्रत्याशी है और #JDS चीफ तथा पूर्व प्रधानमंत्री #HD_Devegoda का पोता है.
अब इसे भगा दिया गया है.

News24
@news24tvchannel
एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर यौन शोषण का आरोप

◆ JDS उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े एक सेक्स स्कैंडल की जांच के लिए SIT का गठन

◆ लोकसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं


Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
एक नहीं, कुछ दर्जन नहीं, कुछ सैकड़ा भी नहीं, 1000 से ज्यादा वीडियो, 200 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार करने के वायरल हुए है यौनकुंठित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के.

सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं माननीय, वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव प्रचार छोड़कर लुफ्तहँसा एयरलाइन से आज सुबह जर्मनी भगा दिया गया ये बलात्कारी सांसद!

क्यों प्रधानमंत्री मोदी!
क्या आपके परिवार के ऐसे नेता बेटी बचाएंगे ?

निकृष्ट श्रेणी के मोदीभक्तों के मुंह में दही जम गया क्या ? अब उन 200 महिलाओं के लिए न्याय मांगने रैली नहीं निकलेंगे जैसे बंगाल के संदेशखाली की महिलाओं के लिए निकाली थी?

जैसे संदेशखाली की महिलाओं से मोदी मिले थे, क्या इन 200 महिलाओं से भी मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी ?
#नरेंद्र_मोदी_का_निकृष्ट_नराधम_परिवार

@DrKalyani _INC🤚
@DrKalyani_INC
करीब 2700 महिलाओं का यौन शोषण करने वाला प्रज्वल रेवन्ना लापता है!प्रज्वल और उनका परिवार मोदी के बेहद करीब है,क्या यही वजह है कि मोदी चुप हैं?मोदी 2700 ‘शक्तियों(महिलाओं)के यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर चूप क्यो हैं?ये है असली मोदी का परिवार!

बेटी बचाओ बलात्कारी जनता पार्टी से

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
कर्नाटक की राजनीति में तूफान आया हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते.

सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो मामले में भयानक यौन शोषण के आरोप में प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है और अब उसके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी होलेनरासीपुर नगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी A1 का नाम एचडी रेवन्ना है, A2 का नाम प्रज्वल रेवन्ना है और पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की है, जो पहले रेवन्ना के घर में काम करती थी।

जब से SIT जांच के आदेश हुए हैं तब से रेवान्ना द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार महिलाएं सामने आ रहीं हैं।

रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी भाग गया है।

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
कर्नाटक में बड़ा घटनाक्रम हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ SIT जांच के आदेश राज्य सरकार ने दिए हैं।

प्रज्वल रेवन्ना के करीब सौ से ज्यादा सेक्सुअल हैरेसमेंट के वीडियो भयंकर वायरल हैं।

पिछले तीन दिनों से ये हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल हैं जिसमें अत्यंत विकृत यौन उत्पीडन की रिकॉर्डिंग है।

महिला आयोग की शिकायत पर आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एडीजी बीके सिंह की अगुवाई में SIT जांच के आदेश दिए हैं।

लेकिन इस बीच कर्नाटक में चर्चा बहुत तेज है की हसन से सांसद और पूर्व पीएम के पोते प्रज्वल रेवन्ना आज सबेरे लुफ्थांसा एयरलाइंस की फ्लाइट से जर्मनी भाग गए हैं।

live24live
@live24live68442
·
Sep 2, 2023
#JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते #प्रज्वल_रेवन्ना की #लोकसभा सदस्यता #रद्द

2019 चुनाव में #EC को झूठा हलफनामा दिया था, #हलफनामे में 24 करोड़ से अधिक की इनकम छिपाई थी

अगले छह साल #चुनाव नहीं लड़ पाएंगे प्रज्वल

vishal dip
@dip_vishal
एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के कई अश्लील वीडियो सामने आए हैं . कर्नाटक सरकार ने SIT का गठन कर दिया है दोष सिद्ध होने पर इस इंसान को करी से करी सजा मिलनी चाहिए

लेकिन जो विपक्ष आज कंठ फार रहा है वो संदेशखाली जैसी भयानक घटना पर चुप क्यों था चमचो का स्तर
#प्रज्वल_रेवन्ना

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते और हसन से सांसद, प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी भागने की पुष्टि हो गई है। रेवन्ना कल तड़के 3.35 बजे लुफ्थांसा एयरलाइंस से बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए निकल गया था। ये सीधी उड़ान थी और बताया जा रहा है जर्मनी होते हुए यूरोप के किसी अन्य शहर में छिपे हैं।

हसन सीट से सांसद पूर्व पीएम के पोते रेवन्ना के करीब एक हजार से भी ज्यादा पोर्न क्लिपिंग वायरल हैं। सूत्रों का कहना है कई वीडियो में बलपूर्वक हर उम्र की महिलाओं का शारीरिक शोषण करते रिकॉर्डिंग हैं। बताया जाता है करीब 200 से अधिक ऐसी भयानक रिकॉर्डिंग हैं जिसने कर्नाटक में तहलका मचा दिया है। घर में काम करने वाली मेड से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं जिनका जबरन यौन शोषण करते रिकॉर्डिंग है। सूत्रों का कहना है रिकॉर्डिंग देखकर लगता है रेवन्ना खुद ही शायद ये सब रिकॉर्ड करता था। फिलहाल SIT जांच शुरू हो चुकी है।

कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुट गई है लेकिन उसके पहले रेवान्ना विदेश भागने में कामयाब हो गया।

SIT उसके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रही है ताकि भारत वापिस लाकर इस मामले की जांच पूरी की जा सके।

Congress
@INCIndia
एचडी देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के हजारों अश्लील वीडियो सामने आए हैं।

अश्लील वीडियो से भरी हुई पेनड्राइव से पता चला है कि सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना ने हजारों महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर उनके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए।

यह घटना बेहद हैरान करने वाली है और सभ्य समाज के लिए धब्बा है।

अब महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसद और NDA उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के मामले की जांच SIT करेगी।

सबसे चौंकाने वाली बात ये कि- BJP को इस यौन उत्पीड़न और अश्लील वीडियो की जानकारी पहले से थी।

लेकिन सत्ता के लालच में डूब चुकी BJP ने आंखें बंदकर महिलाओं की इज्जत को तार-तार करने वाले बलात्कारी को टिकट दे दिया।

आज एक बार फिर महिला सम्मान का ढोंग करने वाले नरेंद्र मोदी और BJP की सच्चाई देश के सामने आ चुकी है।

यही BJP का असली ‘चाल, चरित्र और चेहरा’ है।

KRK
@kamaalrkhan
बताया जा रहा है कि करीब 3000 महिलाओं का यौन शोषण किया है प्रज्वल रेवन्ना ने, जो कल रात जर्मनी भाग गया है! यानी की प्रज्वल रेवन्ना ने बाबा राम रहीम का रिकार्ड तोड़ दिया है! बाबा और रेवन्ना दोनो ही BJP के Friends हैं!

ravish kumar
@ravishndtv
मुझे लगता है देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। एक प्रधानमंत्री (कर्म) जो देश चलाए और एक प्रधानमंत्री( धर्म) जो मुसलमान-मुसलमान करे। प्रधानमंत्री( धर्म) को पावर से फ्री रखना चाहिए ताकि घूम घूम कर रोज़ मुसलमान-मुसलमान करते रहने का पूरा समय मिले। इन्होंने पचीस साल का राजनीतिक जीवन एक ही टॉपिक पर निकाल लिया।

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लेखकों/लोगों के निजी विचार/जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है

 

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने अपने भतीजे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कई कथित ‘अश्लील वीडियो’ सामने आने पर कहा है कि जांच से सच सामने आने दीजिए.

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारास्वामी का कहना है कि प्रज्वल रेवन्ना के जर्मनी जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है.

कुमारास्वामी ने कहा है कि यदि जांच में रेवन्ना की ज़रूरत है तो उसे वापस लाना एसआईटी की ज़िम्मेदारी है.

रविवार को टिप्पणी करते हुए कुमारास्वामी ने कहा है कि वो इस मामले पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों के सामने आने का इंतजार करेंगे.

प्रज्वल रेवन्ना, हासन से जेडीएस के सांसद हैं और यहां से उम्मीदवार भी हैं. हासन सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

कर्नाटक सरकार ने रेवन्ना के कई महिलाओं के साथ कई कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.

33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बड़े बेटे और विधायक रेवन्ना देवगौड़ा के बेटे हैं.

हासन में मतदान से कुछ दिन पहले ऐसे कई वीडियो शेयर किए जाने लगे जिनमें कथित रूप से रेवन्ना दिखाई दे रहे थे.

इस पूरे प्रकरण पर टिप्पणी करते हुए एचडी कुमारास्वामी ने पत्रकारों से कहा, “हासन से जुड़ा ये मामला चुनावों के समय में सामने आया है, पूरे तथ्य सामने आने दीजिए.”

कर्नाटक महिला आयोग की मांग पर कर्नाटक सरकार ने सांसद के कथित वीडियो की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

प्रज्वल ने अपने चुनावी एजेंट के ज़रिए पुलिस को अपने ‘फ़र्ज़ी वीडियो’ वायरल होने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

सांसद के कथित अश्लील वीडियो के मामले में कर्नाटक सरकार ने एसआईटी गठित की

इमरान क़ुरैशी, बैंगलुरू से

कर्नाटक में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित रूप से कई महिलाओं के साथ ‘कई अश्लील वीडियो’ की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त डीजीपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है.

सांसद रेवन्ना पर महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप भी लग रहे हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक बयान में कहा है, ‘हासन ज़िले में अश्लील वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध हुए हैं.’

कर्नाटक महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने राज्य के पुलिस प्रमुख आलोक मोहन को इस बारे में पत्र लिखकर एसआईटी गठित करने की मांग की थी. इसके बाद ही राज्य सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.

एक पीड़ित महिला की शिकायत के बाद महिला आयोग ने पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत की थी.

पीड़िता ने अपनी जान को ख़तरा भी बताया था. इस संबंध में हासन के एक पुलिस थाने में एफ़आईआर भी दर्ज हुई है.

बीते रविवार को कथित रूप से पेनड्राइव में उपलब्ध ये वीडियो हासन लोकसभा क्षेत्र में वायरल होने शुरू हुए थे. इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ है.

प्रज्वल रेवन्ना, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं. रेवन्ना हासन सीट से फिर से मैदान में हैं. रेवन्ना एचडी रेवन्ना के बेटे हैं जो होलेनारसीपुर से विधायक हैं.

कर्नाटक पुलिस ने सरकार को बताया है कि प्रज्वल रेवन्ना कल ही भारत से जर्मनी रवाना हुए हैं.

प्रज्वल रेवन्ना के चुनाव एजेंट पूर्णचंद्रा तेजस्वी ने 21 अप्रैल को दी शिकायत में नवीन गौड़ा और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ रेवन्ना का ‘फ़र्ज़ी वीडियो’ वायरल करने के आरोप लगाये थे.

इस शिकायत में कहा गया था कि राजनीतिक उद्देश्य से रेवन्ना के वीडियो घर-घर बांटे जा रहे हैं.

इन वीडियो और आरोपों की जांच के लिए जिस एसआईटी का गठन किया गया है उसका नेतृत्व एडीजीपी बीके सिंह करेंगे.

सिंह इससे पहले पत्रकार गौरी लंकेश के क़त्ल के मामले में गठित एसआईटी का नेतृत्व कर चुके हैं.

इस एसआईटी में सहायक आईजीपी सुमन डी पेनेकर और मैसूर ज़िले की एसपी सीमा लतकर शामिल हैं.

इसी बीच जेडीएस के नेता और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी एसआईटी के गठन का स्वागत करती है.

वहीं, इस मामले पर बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ये एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ निजी मामला है.