कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने निकली जन जागरण रैली
डूंगरपुर मॉडर्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने आमजन को जाग्रत करने हेतु आज एक रैली का आयोजन किया। विद्यालय परिसर से प्रारंभ में संस्था निदेशक संतोष वर्गीस, प्रशासक गिरीश पंड्या व प्रधानाचार्य प्रतिभा जेम्स ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली में छात्रों के हाथ में बैनर, तख्ती एवं झंडे थाम रखे थे। रैली का मुख्य थीम यातायात नियंत्रण, मोबाइल का सही उपयोग एवं फास्ट फूड से दूरी बनाने का आवाहन किया गया। रैली में मंदिर चौक, हाउसिंग बोर्ड ; रामदेव चौक एवं शहीद पार्क पर छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा थीम आधारित विषयों के द्वारा अपने संदेश को प्रस्तुत किया। रैली का समापन शाहिद पार्क पर हुआ।
संस्था निदेशक संतोष वर्गीस ने सभी छात्र छात्राओं को अपने व्यक्तिगत जीवन में इन विषयों पर अमल करने का आवाहन किया। प्रधानाचार्य डॉ प्रतिभा जेम्स ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संगीत शिक्षक राज पंचाल, नीता जैन, धर्मेश व्यास, सोनिया डामोर, सुजल सिंह, मार्तंड आमेटा, सुनीति चौधरी, एनसी सैमसन, रूपल पंड्या, तृप्ति चौबीसा, निधि सुथार, दिनेश यादव, मुकेश लोहार एवं पल्लवी सुथार उपस्थित थे।