दुनिया

मैदाने जंग में इस्राईल हार गया, इस्राईली सेना के ढांचे को पहुंचा बड़ा नुक़सान : रिपोर्ट

ज़ायोनी शासन की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख का कहना है कि तेल अवीव, क़तर, तुर्किए और लेबनान सहित विभिन्न देशों में फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन “हमास” के वरिष्ठ नेताओं की टारगेट किलिंग करेगा।

इस्राईल के टीवी चैनल 11 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शाबाक के प्रमुख रोनन बार ने कहा कि इस्राईली कैबिनेट ने हमारे लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया है और वह हमास का विनाश है और हम इस लक्ष्य को हासिल करने पर प्रतिबद्ध हैं।

शाबाक प्रमुख ने कहा कि इस्राईल, हमास को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है और भले ही इसमें कई साल लग जाएं। उनका कहना था कि सुरक्षा स्थापित करने की ज़िम्मेदारी हमारी है।

इससे पहले हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के सूचना सलाहकार ताहिर अल-नुनु ने भी इस धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ज़ायोनी दुश्मन के राजनीतिक और सैन्य संकट का स्पष्ट प्रमाण बताया था।

उन्होंने कहा कि हमास के नेताओं का खून फ़िलिस्तीनी जनता के ख़ून में मिला हुआ है और वे डरने वाले नहीं हैं।

तूफ़ान अल-अक्सा ऑपरेशन ने इस्राईली सेना के ढांचे पर पहुंचाया बड़ा नुक़सान

रिपोर्ट में कहा गया है कि तूफ़ान अल-अक्सा ऑपरेशन के बाद सैकड़ों इस्राईली सैनिक मानसिक बीमारी से पीड़ित हो गए हैं।

इस्राईली टीवी ने बताया है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध से मनोवैज्ञानिक चोटों के कारण 2 हज़ार इस्राईल सैनिकों को मनोरोग केंद्रों में भेजा गया है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, इस्राईली मीडिया में प्रकाशित आंकड़े बताते हैं कि अवैध अधिकृत क्षेत्रों में युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राईल के 2 हज़ार सैनिकों को मनोवैज्ञानिक मदद दी गयी है।

इस्राईली टीवी “कान” ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 अक्तूबर से युद्ध के दौरान लगभग 2 हज़ार सैनिकों को मनोवैज्ञानिक सहायता मिली और उनमें से 200 ने पहले तीन हफ्तों में मनोवैज्ञानिक मदद के लिए आवेदन किया था।

कान चैनल का कहना है कि इनमें से लगभग 75 से 80 प्रतिशत सैनिकों को युद्ध में हुए घायलों के रूप में पंजीकृत किया गया था जो बाद में अपनी इकाइयों में लौटने और अग्रिम पंक्ति पर अपनी उपस्थिति जारी रखने में कामयाब रहे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के मैदान में एक सैनिक के घायल होने के रूप में उस समय परिभाषित किया गया है जिसे गोलीबारी, सैन्य मुठभेड़ या चोट जैसी घटना का सामना करना पड़ता है।