देश

मैं मोदी को जवाब दे रहा हूं- इंसाफ़ है तो इंडिया सेफ़ है, संविधान है तो सम्मान है, आंबेडकर ज़िंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है : असदुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी के “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” बयान पर प्रतिक्रिया दी.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी बोल रहे हैं कि एक हैं तो सेफ हैं लेकिन मजलिस कहती है अनेक हैं तो अखंड हैं.”

उन्होंने कहा, “मोदी बोल रहे है एक हो जाओ. भारत में अनेक लोग हैं, मराठा हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं, ईसाई हैं, ओबीसी हैं, तमिल के हैं, तेलंगाना के हैं… कैसे हो जाएं. कोई अपने कल्चर को छोड़ेगा? मोदी चाहते हैं कि भारत की सारी विविधता ख़त्म हो जाए.”

ओवैसी ने इसका एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी पोस्ट किया.

“मोदी एक करना चाहते है, आरएसएस एक करना चाहती है. मैं मोदी को जवाब दे रहा हूं- इंसाफ़ है तो इंडिया सेफ़ है,संविधान है तो सम्मान है,आंबेडकर ज़िंदा हैं तो गोडसे मुर्दा है.”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली में कहा था “हम एक हैं तो सेफ़ हैं, हमें एकजुट रहकर कांग्रेस के ख़तरनाक़ खेल को नाक़ाम करना है.”