देश

मैं आपसे आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव को वोट देने का आग्रह करता हूं…आपको बीजेपी को उखाड़ फेंकना होगा – लालू प्रसाद यादव

काफ़ी दिनों से बीमार चल रहे लालू प्रसाद यादव झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान में पार्टी उम्मीदवार का प्रचार करते नज़र आए.

झारखंड के कोडरमा में चतरा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव के समर्थन में रविवार को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.

रैली को संबोधित करते हुए उन्हें पुराने अंदाज़ में देख समर्थक उत्साहित हो गए.

उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन एकजुट है और हर कोई गठबंधन को याद करता है…नरेंद्र मोदी नाम की कोई चीज नहीं है. नरेंद्र मोदी कौन हैं?. मैं आपसे आरजेडी उम्मीदवार सुभाष यादव को वोट देने का आग्रह करता हूं…आपको बीजेपी को उखाड़ फेंकना होगा.”

चुनाव प्रचार के लिए लालू यादव सुबह हेलीकॉप्टर से जाने वाले थे लेकिन तकनीकी ख़राबी के चलते उन्हें सड़क मार्ग से जाना पड़ा.

अपने पुराने अंदाज़ में लालू यादव ने जनसभा में आए लोगों से कहा सुबह उन्हें देखकर हेलीकॉप्टर डर गया इसलिए वो सड़क मार्ग से सोते हुए आए हैं.

उन्होंने कहा, “पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूत है और झारखंड में भी ये गठबंधन काफ़ी मजबूत स्थिति में है.”

अपने जाने पहचाने पुराने अंदाज़ में लालू यादव ने जनता से मुखातिब होकर कहा, “सुभाष यादव को जिताइए.” फिर बोले, “बोलिए, जीत का माला पहना दूं?” इसके बाद भीड़ से नारों को शोर सुनाई देने लगता है.

दो साल पहले सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से उनकी राजनीतिक सक्रियता कम हो गई थी.