देश

मेरी पार्टी और मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनैतिक मुद्दा नहीं, मान्यता का सवाल है ; गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि महिला आरक्षण बिल पारित होते ही महिलाओं के अधिकारों के लिए एक लंबी लड़ाई का अंत हो जाएगा.

अमित शाह ने कहा, ” कुछ पार्टियों के लिए महिला सशक्तीकरण पॉलिटिकल एजेंडा हो सकता है. राजनीतिक मुद्दा हो सकता है. ये नारा चुनाव जीतने का हथियार हो सकता है. लेकिन मेरी पार्टी और मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तीकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं है. मान्यता का सवाल है.”

गृह मंत्री ने कहा कि वेदों में महिलाओं को बड़ी जगह दी गई है.

उन्होंने किहा कि इसके साथ महिला अधिकारों की एक लंबी लड़ाई का अंत हुआ है. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का महिला नीत विकास का सपना साकार हो रहा है.

अमित शाह ने कहा, “कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर भूमिका बनाना शुरू किया कि इस विधेयक को इसलिए समर्थन न करो क्योंकि ये परिसीमन की वजह से अभी लागू नहीं होगा. कुछ ओबीसी और मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं. आप समर्थन नहीं करोगे तो क्या जल्दी आरक्षण आ जाएगा? तो भी 29 के बाद आएगा. एक बार श्रीगणेश तो करो.

अमित शाह अभी लोकसभा में बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया.”

अमित शाह ने कहा, ” महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सहभागिता, जिस दिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और सरकार बनी, तभी से ये सरकार का श्वास और प्राण दोनों बने हुए हैं.”

उन्होंने कहा, ” कांग्रेस ने पांच दशक से ज़्यादा शासन किया लेकिन 11 करोड़ घरों में शौचालय नहीं था. मोदी जी ने पहले पांच साल के अंदर ही 11 करोड़ 72 लाख शौचालय बनवाए. माता, बहनों, बेटियों का सम्मान हुआ. सशक्तीकरण हुआ.”

“एलपीजी कनेक्शन दिया. तीन करोड़ से ज़्यादा माताओं को घर दिया.”

 

दिल्ली

➡लोकसभा में बोल रहे गृह मंत्री अमित शाह

➡महिला आरक्षण बिल पर बोल रहे गृह मंत्री

➡ये युग बदलने वाला विधेयक है-अमित शाह

➡अमित शाह के बयान पर विपक्ष का हंगामा

➡हमसे 10 साल का हिसाब मांगा जा रहा है- शाह

➡4 बार ये बिल क्यों नहीं पास हुआ- अमित शाह

“मुझसे आठ साल का हिसाब मांग रहे हैं. अपने 60 साल का कोई हिसाब नहीं”

◆अमित शाह का बयान

’13वीं लोकसभा में बिल लाया गया,चर्चा नहीं हुई’

➡ये अपने 60 साल का हिसाब नहीं देते- शाह

➡महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए बिल लाए-शाह

“आज किसी भी स्कीम का पैसा सीधे महिलाओं के खाते में जाता है. पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों काम किये हैं.”

◆अमित शाह का बयान

➡3 रुपों में मां की कल्पना की गई है- शाह

➡पुरुषों से भी ज्यादा सशक्त हैं महिलाएं-शाह

➡’कुछ दलों के लिए महिला आरक्षण राजनीतिक मुद्दा’

➡’नीति निर्धारण की देश की बेटियों की भागीदारी होगी’

➡’हमारे लिए महिला सशक्तिकरण राजनीतिक मुद्दा नहीं.’

➡कल का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा-शाह

➡वर्षों से लंबित बिल सदन में पेश हुआ-शाह

➡इस बिल के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद-शाह

➡’एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगी’

➡332A के जरिए विधानसभाओं में आरक्षण-शाह

➡आरक्षित SC-ST सीटों में भी एक तिहाई आरक्षण-शाह

“मेरी पार्टी और मेरे नेता नरेंद्र मोदी के लिए महिला सशक्तिकरण राजनैतिक मुद्दा नहीं मान्यता का सवाल है.”

◆गृहमंत्री अमित शाह का बयान