उत्तर प्रदेश राज्य

मेरठ : हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई DJ कांवड़, 20 लोग झुलसे, 5 की मौत…गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
दिल दहला देने वाला हादसा.. जिसने भी देखा वही सिहर गया… दो सगे भाइयों सहित 4 की सांसे टूटी..

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आई DJ कांवड़, 20 झुलसे, चार की मौत.. गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम..

UP: मेरठ में भावनपुर के राली चौहान गांव में शनिवार रात करीब 8.30 बजे दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया। कांवड़ और उसके साथ चल रहा साउंड सिस्टम गांव के बाहर 11 हजार की बिजली लाइन की चपेट में आ गया और उसमें सवार तमाम लोग करंट से झुलस गए। 20 घायलों को आनन फानन में आसपास के अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे में दो भाइयों समेत चार की मौत होना बताया गया है। मौके पर पुलिस-प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे।

राली चौहान गांव निवासी संजू और प्रदीप अपने साथियों के साथ शनिवार रात कांवड़ लेकर हरिद्वार से गांव पहुंचे। गांव से बाहर मेरठ-किला मार्ग पर कांवड़ देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। किला मार्ग से राली की ओर मुड़ने के दौरान ही साउंड सिस्टम की ट्रॉली और कांवड़ हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। पूरी ट्रॉली में करंट दौड़ गया और तमाम कांवड़ियां और आसपास मौजूद तीन लोग झुलस गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। कुछ लोगों ने घायलों को ट्रॉली से अलग किया। करीब 20 घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। इनमें से चार की मौत होने की पुष्टि की गई है। अन्य घायलों को गंगानगर के आईआईएमटी, मेरठ के आनंद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना पर डीएम और एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर दौड़े। दूसरी ओर आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। फिलहाल कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है।

हादसे में इनकी जान गई..

1. हिमांशु
2. प्रशांत (हिमांशु और प्रशांत दोनों भाई हैं)
3. लख्मी
4. धर्मेंद्र

यह झुलसे ..

1. विशाल पुत्र सुरेश चंद सैनी
2. अजय पुत्र सुरेश चंद सैनी
3. अभिषेक पुत्र विनोद सैनी
4. मनीष पुत्र सुशील सैनी
5. योगेश पुत्र शम्मी सैनी
6. रोहताश पुत्र कहार सैनी
7. प्रदीप पुत्र बिजेंद्र सैनी
8. अनुज
9. विनीत पुत्र सुशील
10. सहेंसर सैनी पुत्र खेमचंद सैनी
11. महेंद्र पुत्र कमलू सैनी
12. मोहित पुत्र जयवीर सैनी
13. प्रिंस पुत्र सुखपाल सैनी
14. हिमांशु पुत्र सुरेश चंद सैनी
15. सूरज पुत्र सुभाष सैनी
16. सचिन पुत्र जयपाल सैनी

कहना इनका है ..

घटना की सूचना मिली है, मैं खुद मौके पर हूं, पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं…
दीपक मीणा, डीएम।

 

 

 

Samajwadi Party
@samajwadiparty
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण हुई दुर्घटना में कई कांवड़ यात्रियों के हताहत होने की सूचना अत्यंत दुखद है!

दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।

घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराए सरकार।

कांवड़ यात्रा की व्यवस्था संभाल रहे प्रशासनिक अधिकारी हैं इस घटना के जिम्मेदार। हो कार्रवाई।

मेरठ

➡हाईटेंशन लाइन से कांवड़ टकराने का मामला

➡हादसे में अब तक 5 कांवड़ियों की हुई मौत

➡करंट की चपेट में आने से अब तक 5 की मौत

➡20 अधिक कांवड़िए झुलसे बताए जा रहे हैं

➡30 से अधिक कांवड़ पर सवार थे कांवड़िए

➡गांव में घुसते ही एचटी लाइन से टकराई थी कांवड़

➡ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश

➡सड़क जाम कर ग्रामीणों ने किया हंगामा

➡घटना के बाद कोई आलाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा

➡मौके पर सीओ और थानेदार संभाल रहे मोर्चा

➡थाना भावनपुर के राली चौहान गांव का मामला.