उत्तर प्रदेश राज्य

मेरठ में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय मित्तल का हृदय गति रुकने से निधन

मेरठ में आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी के निधन से शोक
मेरठ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय मित्तल का मंगलवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह मेरठ प्रांत के 15 वर्ष तक प्रचार प्रमुख रहे। वह इस समय सीसीएसयू के पत्रकारिता विभाग में अतिथि प्रोफेसर थे।

अजय मित्तल की आयु 72 वर्ष थी। वह मोहनपुरी में रह रहे थे। अजय मित्तल मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरूण गोविल के भी सहपाठी रहे । उनके निधन से संघ परिवार में शोक की लहर दाैड़ गई। उनका अंतिम संस्कार आज शाम को सूरजकुंड पर किया जाएगा। उनके निधन का समाचार मिलते ही संघ परिवार के लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे हैं।