उत्तर प्रदेश राज्य

मेरठ : भाई के चेहरे पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए, देर रात उपचार के दौरान उसकी

मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के गांव मंढियाई में एक युवक ने शराब के नशे में अपने बड़े भाई पर सोते समय हमला कर दिया। भाई के चेहरे पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए। गंभीर हालात में उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

मंढियाई गांव में बंजारा समाज के नूरा का बड़ा पुत्र टीटू (65) तीन दिन पूर्व एक घेर में सोया हुआ था। देर रात करीब डेढ़ बजे उसका छोटा भाई काला शराब के नशे में वहां पहुंचा। शराब पीने और पीकर हंगामा करने से मना करने पर दोनों में कहासुनी हो गई। हालांकि बाद में टीटू अलग जाकर सो गया।

इसी बीच उसके भाई काला ने घेर में पड़ी ईंट उठाई और टीटू के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चीख पुकार होने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल टीटू को तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। बृहस्पतिवार देर रात टीटू ने दम तोड़ दिया। थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। पुलिस आरोपी काला की तलाश कर रही है।