मेरठ : गंगानगर पुलिस और दो सप्ताह पूर्व उल्देपुर में डकैती डालने वाले बदमाशों के बीच सिखेड़ा गांव के रजबहे पर मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों को गोली लगी है। कार सवार पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है
गंगानगर थाना क्षेत्र के उल्देपुर गांव में निर्माणधीन कॉलोनी में बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया था। दो गार्डों को बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर से लाखों के कॉपर वायर सहित अन्य सामान ले गए थे। पुलिस ने छह-सात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे स्वाट टीम की इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के रजबहे पर बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। वहीं उसी दौरान कार में सवार उन दोनों बदमाशों के 5 साथी भी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। टीम ने कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो तमंचे, कॉपर वायर, टूल किट बरामद की है।
ये हुए गिरफ्तार
मुठभेड़ में साजिद उर्फ भूरा पुत्र रियासत निवासी जेवरी और शेर खान पुत्र फकीरा जेवरी थाना कंकरखेड़ा घायल गए। गिरफ्तार बदमाश नईम पुत्र मुस्तफा निवासी हुमायूं नगर, जाहिद पुत्र जहांगीर निवासी लिसाड़ीगेट, फारुख निवासी मदीना कॉलोनी, सादिक व जुल्फिकार निवासी नरेड़ा शामिल हैं।
ये हुआ बरामद
पुलिस को बदमाशों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, बिना नंबर की स्पेल्डर बाइक, 2 तमंचे, टूल किट और कॉपर वायर बरामद की है।