उत्तर प्रदेश राज्य

मेरठ : डीएमआरडी ”रेडियोलॉजी” की छात्रा ने आत्महत्या की

मेडिकल कॉलेज मेरठ की डीएमआरडी (रेडियोलॉजी) की छात्रा मोनिका दुबे (28) ने आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मोनिका इलाहाबाद की रहने वाली थीं और वह पीजी की लिखित परीक्षा दे चुकी थीं। वह प्रयोगात्मक परीक्षा भी दे चुकी थीं।

परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद मोनिका अपने घर इलाहाबाद चली गई थीं। सोमवार को वह इलाहाबाद से मेडिकल कॉलेज वापस आई थीं और आज विभाग में अपनी डयूटी भी की। वहीं मंगलवार में रात लगभग 10 बजे मोनिका के पति ने पत्नी के साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में पढ़ रहे उसके सहपाठी डॉ. आसिफ को फोन किया। उनसे पूछा कि मोनिका उनका फोन नहीं उठा रही है।

इसके बाद डॉ. आसिफ ने पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राओं से कहा कि मोनिका फोन नहीं उठा रही है। वे मौके पर पहुंची तो मोनिका के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का मार कर दरवाजा खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं कमरे में मोनिका फंदे से लटकी मिली। वे तुरंत ही उसे उतार कर अस्पताल ले गए, लेकिन मोनिका को बचाया नहीं जा सका।

प्राचार्य ने बताया कि मृत्यु की सूचना उसके माता-पिता की दे दी गई है। वे रास्ते में में हैं और बुधवार सुबह तक मेडिकल कॉलेज पहुंच जाएंगे।