मेरठ।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग से आहत दसवीं की 14 वर्षीय छात्रा ने बृहस्पतिवार दोपहर फंदा लगाकर जान दे दी। आरोपी शिवा (35) वीडियो क्लिप वायरल की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। उसकी करतूत से तंग आकर छात्रा ने ट्यूशन जाना छोड़ दिया था। छात्रा की मां ने आरोपी के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को तलाश रही है।
छात्रा अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। वह गांव के ही कॉलेज में कक्षा दसवीं की पढ़ाई कर रही थी। मां ने आरोप लगाया कि आरोपी शिवा उनकी बेटी को करीब तीन महीने से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था। अब वीडियो क्लिप वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करने लगा था। आरोपी ने छात्रा का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया था। आरोपी के परिजनों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार को ही धमकी देना शुरू कर दिया था। आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
बृहस्पतिवार को छात्रा घर पर अकेली थी। दोपहर के समय उसने कमरे में पंखे पर दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा का छोटा भाई घर पहुंचा। उसने देखा दरवाजा अंदर से बंद था। उसने खिड़की से झांककर देखा तो छात्रा का शव पंखे पर लटका था। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर परिजन और लोग मकान के अंदर घुसे। पुलिस ने शव पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के परिवार के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।