विशेष

#मेघालय #नार्थ_ईस्ट #चेरापूंजी

V S Devanshi

=============
#मेघालय #नार्थ_ईस्ट #चेरापूंजी

आज मैं आपको लेकर चलती हूं #मेघालय राज्य की #यात्रा पर, बहुत से लोग घूमने जाते हैं और एजेंट वगैरह के चक्कर में पड़ कर अपना ट्रिप खराब कर लेते हैं , तो सोंचा आज इस विषय पर लिख दूं ताकि आप अकेले घूमने जाएं तब भी आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पडे और उतने ही पैसे में आप #मेघालय की खाक छान मारे 😊 मैं इस पोस्ट में वो सारी जगहें बताने वाली हूं जिनका नाम तक बडे-बडे एजेंट भी नहीं सुने होंगे 😊

‌ मेघालय यानी #बादलों_का_घर। एक ऐसा राज्य जहाँ संसार में सबसे अधिक पानी बरसता है जो आपने किताबो में भी पढा होगा 😊 चेरापूंजी के मोहसिन राम को विश्व में सबसे अधिक बारिश वाली जगह से नवाजा गया है | वहीं पूरे संसार में आपको कहीं भी लिविंग रूट ब्रिज नहीं मिलेगा 🙄 चेरापूंजी एक ऐसी जगह है जहां पर आपको बहुत सारे लिविंग रूट ब्रिज मिलेंगे और सबसे बडा ब्रिज जिसका नाम डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज है जो पूरी तरह से पेड़ों की जड़ों से और बहुत ही मजबूत बना हुआ है जिसे देखने देश -विदेश से लोग आते हैं 😊 वहीं थोड़ी दूर पर ही एशिया का सबसे स्वच्छ/साफ सुथरा गाँव स्थित है। जिसको Mowlynong Village से जाना जाता है| वहीं आपको सबसे स्वच्छ नदी जिसको उमंगोट नदी के नाम से जाना जाता है, उसका पानी बारिश के दिनों में थोडा गंदा हो जाता है बाकी अक्टूबर से मार्च के बीच आप वहां खडे होकर एक सुई गिर जाने पर भी आप उसे खोज लेंगे 🙂 पानी इतना साफ है कि बोटिंग करते वक्त आपको लगेगा जैसे आप हवा में उड रहे हो 😍

मेघालय जाने के लिए आपको सबसे पहले उत्तर पूर्व का द्वार (Gateway of North East) गुवाहाटी आना ही पड़ेगा। गुवाहाटी आप हवाई जहाज या ट्रेन दोनों से जा सकते हैं|

गुवाहाटी पहुँचते ही चाहे आप रेलवे स्टेशन पर हों या एयरपोर्ट पर वहाँ सेआपको प्राइवेट गाड़ियां #शिलांग (मेघालय) के लिए मिल जाएंगी। जोकि रिजर्व में या फिर शेयरिंग में मिल जाती हैं, उचित मोलभाव करके आप यात्रा प्रारंभ कर सकते हैं। या फिर आनलाइन भी कभी कभी सस्ती मिल जाती हैं आफलाइन काफी लूट मचाते हैं अगर आपको आनलाइन बुकिंग करनी आती है तो आप आनलाइन भी ढूंढ़ सकते हैं 😊

गुवाहाटी से शिलांग 125 km की दूरी पर स्थित है (डिस्टेंस थोडा कम ज्यादा हो सकता है)। मेघालय राज्य की सीमा शुरू होते ही वहाँ ये प्रोटोकॉल फॉलो करना पड़ता है।


रास्ते मे आपको बहुत खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे जिनको देखकर आपके मुँह से अनायास ही वाह निकल जायेगा।

शिलांग पहुँचते ही आपको थोड़ी ठंडक का एहसास हो सकता है क्योंकि वहाँ पर हर वक्त कभी भी वर्षा हो जाती है तो ठंडक अपने आप ही बढ़ जाती है , और तेज़ हवाएं भी प्रायः चलने लग जाती हैं। इसलिए ऊनी कपड़ों की आवश्यकता आपको चेरापूंजी में पड सकती है|

अगर आप बारिश से डरते नहीं है या बारिश पसंद है तो आप बारिश के मौसम में जा सकते हैं क्यूंकि उस वक्त झरनें अपनी चरम सीमा पर होते हैं जो आपके लिए हमेंशा यादगार रहेंगे 🙂 उसके लिए आपको छाता या रेनकोट जो भी पसंद हो साथ रख सकते हैं और जूते कभी भी पहन कर न जाएं , जूतो की जगह आप क्राक्स या स्लीपर रख सकते हैं 😊 लेकिन अगर आपको बारिश पसंद नहीं है तो आप बारिश में मत जाएं लेकिन दूसरे सीजन में आपको वाटरफॉल रूखे सूखे लगेंगे जो आपको अच्छे भी न लगे और वैसे भी मेघालय में वाटरफॉल ही सबसे मस्त देखने लायक है जो आपको और कही नहीं मिलेंगे 🙂अगर आप हफ्ते भर या 10 दिन से ज्यादा का समय लेकर जाते हैं तो आप पूरा मेघालय अच्छे से घूम सकते हैं 😊

शिलांग पहुँचते ही आप पोलिस बाजार पहुंचिये और आबादी के बीच मे ही होटल लेने का प्रयास कीजिए। हो सके तो आनलाइन ही बुक करके जाएं और कम आबादी क्षेत्र में पत्नी या परिवार के साथ रूम/लॉज लेने से बचें क्योंकि वहां सभी को अपनी भाषाएं नहीं आती हैं और इन्हें ढंग से इंग्लिश भी नहीं आती है।अगर आप नान वेजीटेरियन है तो आपको खाने में कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आप वेजीटेरियन है तो आप सिलांग में जीवा रेस्टोरेंट में खा सकते हैं वो प्योर वेजीटेरियन रेस्टोरेंट है 🙂

पहला दिन आप शिलांग में ही बिताएं, वहाँ पोलिस बाजार में घूमकर मार्केट का आनंद लें और शॉपिंग भी कर सकते हैं।

अगर आप की घड़ी का टाइम आपके सहयात्री की घड़ी के टाइम से बार बार अलग अलग बताये तो बिल्कुल भी चौकियेगा नहीं , जहाँ जहाँ पर आप बांग्लादेश बार्डर के करीब में होंगे वहाँ आपका समय स्थानीय समय से आधा घण्टे ज्यादा बताएगा।

क्योकि आपका फोन उस वक्त बांग्लादेश के नेटवर्क पर होगा। जहाँ का समय मेघालय के समय से आधा घण्टा आगे है।

मेघालय मुख्यतः 3 पर्वत श्रंखलाओं से मिलकर बनी है या यूं कहें कि बसी है।

1. गारो 2. खासी 3. जयन्तिया
इन्ही तीनों नामकी ही यहां की जनजातियों के भी नाम हैं। इन पर्वतों पर इन्हीं नाम से प्रसिद्ध जनजातियां रहती हैं।जैसा कि आपको बताया कि मेघालय 3 पहाड़ियों से मिलकर बना है तो हर पहाड़ी का अपना अलग महत्व है सबकी सुंदरता अपने आप मे अलग है।

जो मुख्यतः घूमने की महत्वपूर्ण पहाड़ी है वो है खासी हिल्स-


खासी हिल्स में घूमने की जगहें :-
चेरापूंजी (सोहरा)
वाह-काबा फाल्स (Wah-kawa-सबसे साफ और लाल पत्थरों के बीचोंबीच बहुत ही खूबसूरत झरना)
वेई शाडांग फाल्स (Wea-show-dong-ट्रैकिग कठिन है लेकिन पूरे मेघालय का सबसे सुंदर 5 स्टेप वाला झरना है )
पृत फाल्स (prut-falls-इतना सुंदर है जैसे हम किसी वालपेपर में देखते है )
किनरेम फाल्स (kynrem fall- सबसे ऊंचा फाल और इसके आसपास लगभग 10-12 फाल है लाइन से इतना खूबसूरत की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं)
डेनथलेन फॉल्स (Dainthlen falls काफी बड़ा है इसके ऊपर आप पानी में इंज्वॉय कर सकते हैं बाकी झरनें को निहार सकते हैं नीचे जाने का रास्ता नहीं है )
लैंगशियांग फाल्स (Kshaid Langshiang Waterfalls)
बिशप एंड बीडॉन फॉल्स – द ट्विन ब्रदर फॉल्स (Twin brother of Bishop falls )
स्वीट फाल्स (sweet falls इसकी ऊंचाई 96 मीटर है इसे बहुत ख़तरनाक झरना कहा जाता है बारिश में यहां जाना मना हो सकता है)
मावफलांग फारेस्ट (mawphlang sacred forest)
थम फॉल्स ( लेकिन ये बहत ज्यादा खास नहीं है)
लिंगवा फॉल्स (ये भी अच्छा है पर बहुत बाहरी एरिया में है जहां ट्राइवल आपकी भाषा नहीं पहचानते हैं फैमिली के साथ जाएं तो यहां नहीं जाएं क्यूं कि ट्रैकिंग भी काफी है)
रेनबो फाल्स (इंद्रधनुष जलप्रपात-डबल डेकर से भी बहुत नीचे जाना जाना पडता है अगर मेडिकली फिट नहीं है तो न जाए)
खोह रम्हा या मोट्रोप (जाइंट कानिकल रॉक-यह एक राक्षसी चट्टान है जो शिवलिंग जैसी बनी हुई है जिसे नहीं पता है वो शिवलिंग नाम से ही जानता है और यह बहुत ही खूबसूरत जगह है)

मासिनराम
उमियम लेक (बहुत ही सुंदर झील है)
मावलिनांग विलेज (एशिया का सबसे साफ गांव)
नेचर बैलेंसिंग रॉक या माव रिंगक्यू शरतिया ( एक छोटे से पत्थर मे पूरा पहाड जैसा पत्थर एक बैलेंस में सालों से रखा हुआ है)
एलिफेंट फाल ( ये भी एक खूबसूरत झरना है)
शिलांग पीक ( यहां से पूरा बिलांग देख सकते हैं)
वार्डस लेक ( यह बहुत बडी लेक नहीं है समय हो तो जा सकते हैं)
लैटियम कैन्यन्स ( यहां बादल आपके ऊपर रखे होते हैं या यूं कहें कि आप ऊपर और बादल आपके नीचे )
नोखलाकाइ फाल्स (Noh-kali-kai- इस झरने की ऊंचाई 1100 फुट है जो ऊपर से डायरेक्ट गिरता है जमीन पर बिना पहाड़ों को छुए जिससे पानी जमीन तक जाने से पहले ही उड जाता है)
सेवन सिस्टर फाल्स ( यह एक बहुत ही बड़ा और खूबसूरत झरना है)
डबल लिविंग रुट ब्रिज (लगभग 3000+ सीढियां उतरना पडता है बीच मे दो हैंगिंग ब्रिज को पार करना पडता है दो सिंगल लिंविंग ब्रिज भी मिलते हैं और वही एक हैंगिंग ब्रिज के आगे ब्लू लगून पूल मिलता है जहां आप स्विमिंग भी कर सकते हैं तब उसके आगे जाकर डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज मिलता है अगर आप मेडिकल फिट नहीं है तो न जाएं)
फे फे फाल्स ( phe- phe fall – इतना खुबसूरत झरना शायद ही कहीं और मिले लेकिन ट्रैकिंग काफी है और जाने के दो अलग अलग रास्ते हैं )
मास्माई केव ( काफी अच्छी गुफा है लेकिन सांस लेने में दिक्कत हो सकती है बारिश के मौसम में बहुत बदबूदार भी रहती है)
आरवाह केव ( यह एक बहुत अच्छी और खूबसूरत रास्तो से होकर जाना होता है)
मवजीम्बुईन केव ( बहुत ज्यादा खास नहीं है समय हो तो जा सकते हैं)

गारो हिल्स में घूमने की जगहें :-

तूरा पीक
वारीचोरा ( बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां पर ऊपर से वाटरफॉल्स गिरते हैं दो पहाड़ों के बीच में रास्ते हैं जहां पर बोटिंग करके दोनों पहाड़ों के बीच से होकर घूमा जा सकता है)
सिजु गुफाएं ( ये भी घूमने लायक गुफाएं हैं)
रोंगबांगडारे जलप्रपात
इमिल-चांग-डेयर जलप्रपात
नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व
अमिंडा रंगसा आर्ट विलेज
चिब्राग्रे
डान बास्को म्यूज़ियम
पेलगा झील एवं जलप्रपात
जयन्तिया हिल्स में घूमने की जगहें :-
डाकी (Dawki River -क्रिस्टल रिवर)
क्रांगसूरी फाल्स (खूबसूरत झरना)
बोफिल फाल्स ,तिर्शी फॉल्स ,थ्लुमुवी फॉल्स जोवाई { इन तीनों फाल में तिर्सी वाटरफॉल बहुत ही खूबसूरत है}
नरतियांग
नार्टियांग मोनोलिथ्स
सिंतु केसर
लालोंग पार्क
खलीहरियात
बोरघाट मंदिर
बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान
बांग्लादेश बार्डर

हो सकता है और भी कुछ जगहें हों जिसकी मुझे जानकारी न हो अगर किसी को इससे ज्यादा भी जगह पता हो तो बता सकते हैं 😊🙏 इन सबकी डिटेल्स में जानकारी मैंने अपने अपने ग्रुप चक्के पे दुनियां चलो घूमते हैं � में दी है वहां देख सकते हैं बाकी और कोई भी समस्या हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं बस इनबाक्स से दूरी बनाए रखिएगा😊 आशा करती हूं आपकी यात्रा यादगार रहे जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करके दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं ताकि मेघालय घूमने में उन्हे किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े |
धन्यवाद 🙏