विशेष

मेघराज सिंह का—सपना है कि भारत के अंदर कोई भी इंसान बिना इलाज के ना मर सके और कोई भी इंसान भूख के कारण ना मरे

Meghraj Singh
=============
·
मेरा एक सपना है कि भारत के अंदर कोई भी इंसान बिना इलाज के ना मर सके और कोई भी इंसान भूख के कारण ना मर सके——
इस सपने को पूरा करने के लिए हमने काम शुरू कर दिया है ।
क्या है मेरा सपना
मेरा सपना यह है जैसे की—-
1 हम सब मिलकर भारत के अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच हॉस्पिटल बनाएंगे जहाँ पर लोगों का फ़्री इलाज हो सके ।
2 हम सब मिलकर भारत के अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच बड़े बड़े कॉलेज बनाएंगे जहाँ पर ग़रीब और अमीर के बच्चे फ़्री में पढ़ाई कर सकें ।
3 भारत के अलग अलग राज्यों में पाँच पाँच हज़ार नौजवानों को इस मिशन के कारण रोज़गार मिल सके ।
4 इस मिशन से ही हम प्रोडक्शन हाउस खोलेंगे जिसके कारण देश विदेशों मे नाटकों और फ़िल्मों के ज़रिये सच्चाई और ईमानदारी का संदेश भेज सकें ।
5 इस मिशन से ही हम तक़रीबन सौ मेल एक्टरों को और सौ फ़ीमेल एक्टरस को और सौ यूनिक जेंडर एक्टरस को काम देंगे ।
7 इस मिशन के ज़रिए ही हम बड़े बड़े TV चैनल चलाएंगे जिसके कारण देश विदेशों में सच्चाई और ईमानदारी की ख़बरें भेज सकें ।
8 भारत के अलग अलग राज्यों से भुखमरी गरीबी जात पात छुआछूत नफ़रत इन सब को हम जड़ से मिटाएगें ताकि भारत के लोग अमन शांति और सुकून की ज़िंदगी जी सकें ।


कुछ महत्वपूर्ण शायरियां
गरीबों की ही धन दौलत से हम भारत की ग़रीबी मिटाएँगे ।
भारत के गरीबों को ही हम एक दिन भारत का बादशाह बनाएंगे ।
भारत की धरती से ग़रीबी भूखमरी जात पात और नफ़रत को जड़ से मिटाएँगे ।
सभी धर्मों के इंसान मिलकर भारतवासियों को और भारत को ख़ुशहाल बनाएंगे ।
नोट—यह मिशन आज़ादी ऐ मानव का है इस मिशन में हमें अगर भारत के एक करोड़ ग़रीब लोग हमें सो रुपया हर महीने का दान देंगे तो हम भारत की धरती 31 महीने में भुखमरी का ग़रीबी का जात पात का नामो निशान मिटा देंगे ।
मिशन से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें ।
वॉट्सऐप नंबर+13474754233 USA
Meghrajusgas7@gmail.com
( M S khalsa)