दुनिया

मेक्सिको में नकाबपोश बंदूकधारियों ने 9 लोगों को जिंदा जलाया, मचा हाहाकार!

मेक्सिको में नकाबपोश बंदूकधारियों ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है।

नकाबपोशों ने पहले मेक्सिको की बाजार में जबरदस्त गोलीबारी की। इसके बाद फिर दुकानों में आग लगाकर 9 लोगों को जिंदा जला डाला। इसके बाद मौके से भाग निकले। घटना के वक्त बाजार में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं थे। इस घटना के बाद से पूरे बाजार में सन्नाटा छा और भय व्याप्त हो गया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश दुकानदारों से पैसा वसूलते थे। वसूली को लेकर ही अक्रोश में बंदूकधारियों ने यह कृत्य अंजाम दिया है।

मेक्सिको के मध्य शहर तोलुका में एक बाजार में सोमवार को गोलीबारी करने के बाद आग लगा दी, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। अभियोजकों ने बताया कि हमलावर बाजार पहुंचे, गोलीबारी की और फिर बाजार के एक हिस्से पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और आग लगाकर वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में से तीन की उम्र 18 साल से कम प्रतीत होती है। उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।

अभियोजकों ने एक बयान में बताया कि हमले के समय सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर नहीं थे और इस पहलू की भी जांच की जा रही है। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। मेक्सिको में सार्वजनिक बाजारों में आग अक्सर विक्रेताओं से धन उगाही करने वाले गिरोहों द्वारा लगाई जाती है, लेकिन कुछ विक्रेताओं के बीच बाजारों के भीतर स्थानों के कब्जे को लेकर भी विवाद जारी है।