देश

मूडीज़ ने साल 2022 के लिए भारत की जीडीपी के अनुमान को 7.7 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया

रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने साल 2022 के लिए भारत की जीडीपी के अनुमान को 7.7 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया है.

मूडीज़ ने उम्मीद जताई है कि 2023 में विकास दर घटकर 4.8 प्रतिशत और फिर 2024 में बढ़कर करीब 6.4 प्रतिशत हो जाएगी.

यूक्रेन-रूस युद्ध और दुनियाभर में बढ़ती महंगाई के चलते भारत के आर्थिक विकास के अनुमान में कटौती की गई है.

मूडीज़ के मुताबिक सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया आर्थिक मंदी का सामना करने के लिए तैयार है.

मूडीज़ ने बयान में कहा है, “हम उम्मीद करते हैं कि जी -20 अर्थव्यवस्थाओं की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2023 में घटकर 1.3 प्रतिशत हो जाएगी, जो हमारे पिछले अनुमान 2.1% से काफी कम है और इस साल के अनुमानित 2.5 प्रतिशत की वृद्धि से भी कम है.”