विशेष

मुंबई : मुस्लिम युवक को लव जिहाद का आरोप लगा बेरहमी से पीटा, अधमरा कर दिया : वीडियो

तू हिन्दू बनेगा न मुस्लमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा,,,,बड़ों ने सोचा तो कुछ ऐसा ही था कि देश में सब आपस में भाई-भाई की तरह रहे, लोगों में मोहब्बत हो, हर तरफ खुशियां हों,,,मगर हकीकत ये है कि भारत को किसी लग गयी है, देश को बर्बाद करने का ठेका यहाँ के कट्टरपंथी लोगों और उनके संगठन ने ले लिया है, ये लोग भाई को भाई का दुश्मन बनाने पर तुले हैं, अपनों को अपनों से लड़वाते हैं, देश को तोडना चाहते हैं,,,,

TRUE STORY
@TrueStoryUP
अपनी दोस्त के साथ घूम रहा था मुस्लिम युवक, भीड़ तंत्र ने पीटकर कर दिया अधमरा…

मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हिंदू संगठनों के युवकों ने JSR के नारे लगाते हुए मुस्लिम युवक को कथित रूप से लव जिहाद का आरोप लगा बेरहमी से पीटा, आरोप है कि पीड़ित युवक हिंदू समाज की नाबालिग़ लड़की के साथ घूम रहा था! कुछ लोगो ने युवक को पहचान लिया और नारेबाज़ी करते हुए युवक की जमकर पिटाई की। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
@DGPMaharashtra

Surya Pratap Singh IAS Rtd.
@suryapsingh_IAS
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ,दोस्तों।

-उन्हें ईमानदार CJI पर कंट्रोल चाहिए
-उन्हें दिल्ली राज्य पर अपना नियंत्रण चाहिए
-उन्हें चुनाव आयोग मुट्ठी में चाहिए
-उन्हें जाँच एजेंसियों से मनमानी कराना है
-उन्हें मीडिया दल,अख़बार की ग़ुलामियत चाहिए
-उन्हें सोशल मीडिया पर भी लगाम चाहिए
-उन्हें सेवानिवृत्ति नौकरशाहों को एक्सटेंशन देकर मनचाहे ग़लत काम कराने हैं
-उन्हें सदन में भी विपक्ष की आवाज़ बंद करनी है

उन्हें विपक्ष को नीचा दिखा दिखा कर ख़त्म करना है…विपक्ष नहीं तो लोकतंत्र नहीं।

उन्हें स्वतंत्रता नहीं,अपनी ग़ुलामी चाहिए।

जय हिन्द 🇮🇳

https://twitter.com/i/status/1691490729418502144