मुंबई: हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव हर जगह देखने को मिलता है और ये भेदभाव इंसानों के दिमाग में रच बस गया है,राजनीतिक नीतियों के कारण आम से लेकर खास तक इससे प्रभावित हैं,हिन्दू मोहल्ले में जाते हुए मुस्लिम डरता है तो मुस्लिम मोहल्ले में हिन्दू को खोफ महसूस होता है,जबकि ये खोफ सिर्फ ज़ेहन ओ दिमाग मे है,दोनों के दिलों में है जबकि जब एक दूसरे के करीब जाते हैं तो सब गलतफहमियाँ दूर होजाती हैं।
इन दिनों खबर आरही है कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक टेलीविजन एक्ट्रेस को कमरा (फ्लैट) नहीं मिल रहा है। रहने का बंदोबस्त करने के लिए वह कई दिन से परेशान हैं। दलालों को फोन करती हैं, तो सब मना कर देते हैं। कहते हैं कि वह बैचलर हैं। मकान मालिकों के पास जाती हैं तो कमरा दिखाने से पहले लोग धर्म-जाति पूछते हैं। दलील देते हैं कि वे मुस्लिमों को कमरा नहीं देते। ऐसे में, एक्ट्रेस ने अपना दर्द सोशल मीडिया के जरिए बयां किया।
शिरीन मिर्जा बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने मंगलवार (तीन अप्रैल) को एक फेसबुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मैं मुंबई में घर पाने लायक नहीं हूं, क्योंकि मैं एमबीए (मुस्लिम, बैचलर, एक्टर) हूं। यह तस्वीर तब ली गई थी, जब मैं मुंबई आई थी। यहां आठ साल बिताने के बाद मुझे यह अब यह सुनने को मिल रहा है। मैं न तो सिगरेट-शराब पीती हूं और न ही मेरा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में वे (मकान मालिक) मेरे पेशे के आधार पर चरित्र को कैसे आंक सकते हैं?”
https://www.instagram.com/p/BhG8CeYhtig/
बकौल शिरीन, “दूसरे, मैं बैचलर हूं। मैं जब कमरे के लिए ब्रोकर्स को फोन करती हूं तो वे फ्लैट के लिए अधिक किराया बताते हैं। वे साफ कहते हैं कि अधिक रुपए दो, नहीं तो तुम्हें कमरा नहीं मिलेगा, क्योंकि तुम बैचलर हो। ऐसे में, मेरा सवाल है कि बाधाएं परिवार वाले भी पैदा कर सकते हैं।”
एक्ट्रेस के मुताबिक, “मैंने एक अन्य शख्स को फोन किया, जिसने पूछा कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिम। बाद में जवाब दिया कि वे मुस्लिमों को कमरा नहीं देते। उन्होंने यह सलाह भी दी कि आप अपने दोस्त के नाम पर कमरा ले लें। लेकिन वह मुस्लिम नहीं होना चाहिए। मेरा मतलब है कि आखिर नाम में क्या है? सबका खून एक जैसा ही है।”
बालाजी टेलीफिल्म्स से जुड़ीं शिरीन ने आगे कहा, “किराए पर कमरे लेने और संपत्तियां खरीदने की प्रक्रिया इस शहर में कभी नहीं थमती। मैं इस शहर की ये हालत देखकर हैरान हूं।” पढ़िए आगे उन्होंने और