देश

मुसलमानों के बारे में ज़हरीली पोस्ट ड़ालने वाले पुलिस इंस्पेक्टर पर संगीन धाराओं में मुक़दमा दर्ज

मुज़फ़्फ़रनगर: व्हाट्सएप ग्रुप में मुसलमानों के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले सहारनपुर में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के विरुद्ध सपा नेता साजिद हसन डॉक्टर इसरार फरमान अब्बासी द्वारा कोतवाली नगर पर दी गई तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया जिसके बाद सैकड़ों लोगों के हंगामे के बाद थाना नई मंडी पर तहरीर दी गई।

सपा नेता साजिद हसन ने इस मामले में कार्रवाई ना होने पर डीजीपी महोदय डीआईजी सहारनपुर यूपी पुलिस को ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की जिस पर डीजीपी कार्यालय द्वारा संज्ञान लेने पर जनपद में हड़कंप मच गया और तत्काल ही देर रात्रि में थाना नई मंडी पर मुकदमा अपराध संख्या 582 सन 2018 धारा 295 व 66 में दर्ज कर लिया गया।

इस संबंध में देर रात्रि सपा नेता साजिद हसन को ट्वीट के जवाब में मुजफ्फरनगर पुलिस ने लिखा जिसमें पोस्ट डालने वाले इस्पेक्टर नरेंद्र सिंह के साथ ग्रुप एडमिन द्वारा कार्रवाई न करने पर अरशद राणा के भी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही सहारनपुर में तैनात इंस्पेक्टर के विरुद्ध सहारनपुर एसएसपी को भी विभागीय कार्रवाई हेतु लिखा गया है मुकदमा दर्ज होने के बाद लगातार गलत पोस्ट डालने वालों में हड़कंप मच गया है।