उत्तर प्रदेश राज्य

मुरादाबाद-महिला इसी अस्पताल की तीसरी मंज़िल से कूद गईं थीं : गाज़ियाबाद- पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या की!

ANI_HindiNews
@AHindinews
महिला इसी अस्पताल की तीसरी मंजील से कूद गईं थीं। इनको इमरजेंसी में भर्ती कर लिया है। स्टाफ ने बताया कि पति-पत्नी में लड़ाई चल रही थी जिसके चलते यह महिला गैलरी से कूद गईं। महिला की हालत स्थिर है और आगे के उपचार चल रहा है: आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज यादव, मुरादाबाद

ANI_HindiNews
@AHindinews
·===========
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या की।

ACP (कोतवाली) अंशु जैन ने बताया, “मृतका का पति से विवाद चल रहा था और मायके रह रही थी। इनके पति भी इनके घर पर आए हुए थे और उसी दौरान उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।”

ANI_HindiNews
@AHindinews
इनका शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था और कोर्ट में धारा 125 के तहत भी मामला चल रहा है। आस पास के लोगों ने बताया है कि पति का विवाह के अतिरिक्त भी कोई संबंध है। मामले में जांच जारी है। आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए टीम लगी है: ACP (कोतवाली) अंशु जैन, गाजियाबाद