मूंढापांडे थानाक्षेत्र में रविवार देर रात मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी 25 हजार का इनामी नाजिम घायल हो गया। इसी दौरान एक सिपाही भी जख्मी हो गया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मूंढापांडे के सिरसखेड़ा निवासी नाजिम के खिलाफ कटघर थाने में गोकशी के मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक लेखपाल का शव नाले में मिला, सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची, शव की शिनाख्त बिलारी में तैनात लेखपाल कुलदीप सक्सेना के रूप मे हुई है।@moradabadpolice #Moradabad pic.twitter.com/eV5fQoubhO
— Local Live News (@localliveup) March 12, 2023