दुनिया

मुझे ये पसंद नही मैं ऐश ओ इशरत में रहूँ और सीरिया में मेरे भाई आतँकवाद का शिकार हों: तय्यब एर्दोगान

नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने न्यायधीशों की नियुक्ति समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि “सीरिया,इराक़,में रहने वाले अरब,कूर्द,तुर्कमान,हमारे असली भाई बहन हैं,सीरिया में चल रहे तुर्की के सैन्य ऑपरेशन का मक़सद उसे आतँकवादी संगठनों के हमलों से बचाना है,और नागरिकों को स्वतंत्रता के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने देना और उनको उज्जवल भविष्य प्रदान करना है।

एर्दोगान ने कहा कि हमने कभी अपनी शक्ति बुद्धी का प्रयोग कभी इस प्रकार से नही किया है जिससे किसी को लगे हमने उसका शोषण किया है,हमने कभी किसी देश का सुरक्षा के नाम पर या इंसाफ के नाम पर शोषण नही किया है।

एर्दोगान ने कहा तुर्की ने कभी भी मज़लूमों लाचारों बेबसों के लिये कभी अपनी सीमाओं को बंद नही किया है,हमें ये बात बिल्कुल पसंद नही कि हम ऐश ओ इशरत में रहें और हमारे पड़ोस में लोग भूखे रहें,या हमारे पड़ोसी मुसीबत में रहें,हमने सीमाओं और दिल के दरवाजों को हर किसी के लिये खोल रखा है।

एर्दोगान ने कहा कि सीरिया में चलने वाला उनका सैन्य अभियान ऑलिव ब्रांच शाख़ जेतुन कामयाब रहा है जिसमें अब तक 3622 आतँकवादियों को ज़िंदा या मुर्दा गिरफ्तार किया गया है,तथा इसके अलावा बड़े पैमाने पर खतरनाक हथियारों के जखीरे हमारी पकड़ में आये हैं जिनको सीरिया की तबाही के लिये छुपाकर रखा गया था,तथा हमारा ये ऑपरेश तब तक चलेगा ज़बी तक आफ़रीन में पूरा तौर पर शाँति स्थापित महि होजाती है।