नई दिल्ली: तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दोगान ने न्यायधीशों की नियुक्ति समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि “सीरिया,इराक़,में रहने वाले अरब,कूर्द,तुर्कमान,हमारे असली भाई बहन हैं,सीरिया में चल रहे तुर्की के सैन्य ऑपरेशन का मक़सद उसे आतँकवादी संगठनों के हमलों से बचाना है,और नागरिकों को स्वतंत्रता के साथ ज़िन्दगी गुज़ारने देना और उनको उज्जवल भविष्य प्रदान करना है।
“We aim to ensure a bright future for our brothers and sisters in Syria” https://t.co/ZzXA4KKNkI pic.twitter.com/hzjGmMTMCx
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 20, 2018
एर्दोगान ने कहा कि हमने कभी अपनी शक्ति बुद्धी का प्रयोग कभी इस प्रकार से नही किया है जिससे किसी को लगे हमने उसका शोषण किया है,हमने कभी किसी देश का सुरक्षा के नाम पर या इंसाफ के नाम पर शोषण नही किया है।
President Erdoğan: “The Arabs, Kurds and Turkmens in Syria and Iraq are our true brothers and sisters.
The sole purpose of our presence in Syrian lands is to protect them from the attacks of terrorist organizations, liberate them and ensure a bright future for them.” pic.twitter.com/6ZuhYHkK0z
— Presidency of the Republic of Türkiye (@trpresidency) March 19, 2018
एर्दोगान ने कहा तुर्की ने कभी भी मज़लूमों लाचारों बेबसों के लिये कभी अपनी सीमाओं को बंद नही किया है,हमें ये बात बिल्कुल पसंद नही कि हम ऐश ओ इशरत में रहें और हमारे पड़ोस में लोग भूखे रहें,या हमारे पड़ोसी मुसीबत में रहें,हमने सीमाओं और दिल के दरवाजों को हर किसी के लिये खोल रखा है।
एर्दोगान ने कहा कि सीरिया में चलने वाला उनका सैन्य अभियान ऑलिव ब्रांच शाख़ जेतुन कामयाब रहा है जिसमें अब तक 3622 आतँकवादियों को ज़िंदा या मुर्दा गिरफ्तार किया गया है,तथा इसके अलावा बड़े पैमाने पर खतरनाक हथियारों के जखीरे हमारी पकड़ में आये हैं जिनको सीरिया की तबाही के लिये छुपाकर रखा गया था,तथा हमारा ये ऑपरेश तब तक चलेगा ज़बी तक आफ़रीन में पूरा तौर पर शाँति स्थापित महि होजाती है।