उत्तर प्रदेश राज्य

मुझे जो पद मिला है उससे मैं संतुष्‍ट हूं, अब बस अपना काम करना चाहता हूंं : शिवपाल यादव

सपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पद मिलने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे। उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।मीडिया से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो पद मिला है उससे मैं संतुष्‍ट हूं अब बस अपना काम करना चाहता हूंं। उन्होंने रामचरित मानस और जातिवाले अखिलेश यादव के बयान का समर्थन किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।

एक धर्म की बात कर वाले संविधान का उल्‍लंंघन कर रहे : श‍िवपाल
इस दौरान श‍िवपाल यादव ने कहा क‍ि 2024 में बीजेपी अगड़े और पिछड़े को बांट कर चुनाव करवाना चाहती है।उन्होंने कहा कि देश के संविधान में सभी धर्मो को सम्मान मिला है। एक धर्म की बात करने वाले संविधान का उल्‍लंघन कर हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि रामचरितमानस की जो प्रतियां जलाई गई हैं उस पर मुकदमे लिखे गए हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, गणेश यादव, मनोज राय धूपचंडी, संजय यादव, रिबू श्रीवास्तव, ओपी सिंह समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।