मुजफ्फरनगर अलग-अलग हादसों में हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसों में 50 से अधिक कांवड़िये घायल हुए हैं।
हरियाणा के पानीपत के गांव बुरसैन निवासी राजेंद्र ने बताया कि शुक्रवार रात जब वह गंगाजल लेकर सिसौना कट पर पहुंचे तो साथ चल रहे गांव के कांवड़िये ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र की बाइक पर बैठा साहिल (25) पुत्र बलराज गिरकर गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शनिवार को उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में 11000 वोल्ट की लाइन से डीजे टकरा गई। करंट उतरने से लगभग एक दर्जन कांवड़िये चपेट में आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है। pic.twitter.com/dDbHNyAHOa
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 15, 2023
छपार क्षेत्र में बढेडी चौराहे के निकट सोनीपत के गांव खेड़ी निवासी विशाल (22) पुत्र महा सिंह डाक कांवड़ के ट्रक से नीचे गिर गया। सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चाचा कमलदीप ने मुकदमा दर्ज कराया। हरियाणा के जनपद नुहू के गांव अखनाका फिरोजपुर निवासी महीपाल (25) डाक कांवड़ के दौरान जल लेकर डाक वाहन के आगे दौड़ रहा था।
नई मंडी कोतवाली के बझेड़ी चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पानीपत सेक्टर 29 निवासी नरेश (25) गंगाजल लेने जा रहा था। शुक्रवार देर तितावी के तिरपड़ी गांव के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में 11000 वोल्ट की लाइन से डीजे टकरा गई। करंट उतरने से लगभग एक दर्जन कांवड़िये चपेट में आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है।
मेरठ मंडल कमिश्नर और पॉवर कॉरपोरेशन की MD पत्रकारों के सवालों से बचती नजर आईं pic.twitter.com/TocM8XQK4t
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) July 15, 2023