उत्तर प्रदेश राज्य

मुज़फ़्फ़रनगर : मामा ही निकला क़ातिल, कुकर्म नही कर पाए तो….

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मामा ही निकला क़ातिल, कुकर्म नही कर पाए तो बच्चे की जान ले ली.. दोनों आरोपी जेल भेजे गए

मुज़फ्फरनगर में 5 साल के विशाल की हत्या उसी के रिश्ते के मामा अजय व उसके दोस्त निर्दोष को जेल भेजा गया है। अजय ने बताया की वे बच्चे के साथ कुकर्म करना चाह रहे थे.. उसने शोर मचाया तो दोनों ने मिलकर बच्चे को मार दिया।

मौक़े से मिला शर्ट का टुकड़ा.. इसी से पकडे गए क़ातिल? दोनों ही ढूंढ़वा रहे थे लापता बच्चे को

क़ातिल अजय व निर्दोष बच्चे की तलाश करा रहे थे, लाश के पास शर्ट का खून लगा टुकड़ा मिला। जाँच हुई तो पता चला की शर्ट अजय की है। इसी क्लू पर पुलिस ने क़ातिल पकड़ लिए।

Image

TRUE STORY
@TrueStoryUP
5 साल के बच्चे का ब्लैड से गला काटकर क़त्ल.. खेत में मिली लाश.. 2 अरेस्ट

UP के मुज़फ्फरनगर में 5 साल के मासूम विशाल की 2 युवकों ने ब्लैड से गला काटकर हत्या कर दी गई। विशाल अपनी माता के साथ अपनी ननिहाल बहादरपुर आया हुआ था। सुबह 9 बजे घर से खेलने निकला था।कई घंटे बाद जंगल में विशाल की लाश मिली। दलित सुनील के बेटे की हत्या के मामले में अजय व निर्दोष नाम के 2 युवक अरेस्ट है।