विशेष

मुख्यमंत्री बनने के बावजूद भी अगर ‘दूसरों’ की इबादत, इबादतगाह, अज़ान से आपको ‘तक़लीफ़’ है तो फिर….वीडियो


Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
मुख्यमंत्री बनने के बावजूद भी अगर ‘दूसरों’ की इबादत, इबादतगाह, अज़ान से आपको ‘तकलीफ’ है तो फिर यह भी स्वीकार लीजिए कि आपमें निष्पक्षता और न्याय का माद्दा ही नहीं। मुख्यमंत्री होने के बावजूद जैसे अल्फ़ाज़ आप दूसरों के लिए इस्तेमाल कर रहे हो क्या खुद के लिए बर्दाश्त कर पाओगे?

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi
हाय रे मुसलमान! जब देखो मुसलमान, जिधर देखो मुसलमान। मुसलमान ही मुसलमान। भाजपा के चोटी के नेता भी मुसलमान मुसलमान के नाम पर वोट मांग रहे हैं। अब बस यही घोषणा बाक़ी रह गई है कि 400 सीट जिता दो बदले में मुसलमानों की संपत्तियां छीनकर उन्हें हिंदूओं में बांटा जाएगा। मुमकिन है ऐसा बयान भी भाजपा के किसी नेता के मुंह से सुनने को मिल जाए।

 

 

पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा

हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जिक्र किया है.

पीएम मोदी ने कहा, “मोदी ने समान नागरिक संहिता का संकल्प लिया है.”

“भारत का नागरिक भले ही वो हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, बौद्ध हों, उनके लिए एक समान नागरिक कानून होने चाहिए.”

पीएम मोदी ने कहा, “लेकिन कांग्रेस समान नागरिक संहिता का विरोध कर रही है.”

“कांग्रेस मुस्लिम पर्सनल लॉ के बहाने शरिया को समर्थन देती है. क्या देश को ऐसी कांग्रेस मंजूर है क्या.”

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी किए गए अपने संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता का वादा किया है.

इस साल फरवरी में उत्तराखंड की विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित हुआ है. समान नागरिक संहिता विधेयक पास करने वाला उत्तराखंड भारत का पहला राज्य बन गया है.

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस ने उत्तराखंड सरकार के इस विधेयक का विरोध किया था.

जब इस विधेयक को सदन में पेश किया गया तो कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र को नहीं समझ रही है और संवैधानिक मूल्यों की हत्या कर रही है.

Chandan Sharma
@ChandanSharmaG
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आजकल बहुत चर्चा में है।
कारण : दुबई दौरा

इन्हें वही लोग टारगेट कर रहे हैं जो कुछ दिन पहले कहते थे कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुस्लिम विरोधी है और अब जब यह दुबई में जाकर इन सभी को गलत साबित कर दिए कि उन्हें इस्लाम से कभी तकलीफ नहीं रहा है बल्कि इस्लाम को गलत तरीके से दुनिया में प्रस्तुत करने वाले लोगों से नफरत रहा है।

जिन्होंने इस्लाम को बदनाम करते हुए पूरी दुनिया को काफिर बना दिया, पूरी दुनिया को दुश्मन बनाकर उन्हें खत्म करने पर लगे हुए हैं, ऐसी सोच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री को नफरत है ना कि पूरे इस्लाम से?

दुबई में तो मंदिर भी बन गया लेकिन भारत में मंदिर बनाने के लिए जहां हमारे प्रभु श्री राम का जन्म स्थान था, हमें कोर्ट से केस जितना पड़ा, हमें मोदी जी और योगी जी की सरकार बनाना पड़ा, हमें बलिदान देना पड़ा तब जाकर राम मंदिर बना हैं।

तुम कन्वर्टेड हिंदू कभी भी दुबई के मुस्लिमों का बराबरी नहीं कर सकतें, वह तुम्हें मुस्लिम मानते ही नही है, वह तो कन्वर्टेड कहते हैं।

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लेखकों के निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है