उत्तर प्रदेश राज्य

मुख़्तार अंसारी की तबीयत फिर बिगड़ गई, हालत ठीक नहीं, मेडिकल कॉलेज ले जाया गया!

बांदा जिले के मंडल कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर शाम फिर तबीयत बिगड़ गई। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अंकुर अग्रवाल भारी फोर्स के साथ अचानक मंडल कारागार पहुंचे और मुख्तार को एम्बुलेंस से दोबारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। मुख्तार की हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।

बता दें कि इससे पहले मुख्तार को 26 मार्च को तड़के पेट दर्द की शिकायत पर रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। डॉक्टरों की टीम ने ओवर ईटिंग बताई थी और करीब 14 घंटे बाद ही वापस बांदा की मंडल कारागार भेज दिया था। मेडिकल कॉलेज में माफिया के परिजनों ने प्रदेश सरकार व जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।