कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
9783421590
मुक बधीर आदिवासी युवती आसु को सरकारी पेंशन की टेंशन, पिता को मरे 12साल हुएं मां कमला विधवा ना ही चिकित्सक का प्रमाणपत्र अखीर कब आसु के आएंगे अच्छे दिन,,!
एक और केन्द्र सरकार से लेकर राजस्थान सरकार मुक बधिरों के लिए नित नई योजनाएं बनातीं है ताकी सरकार की योजना का लाभ जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में रहने वाले गरीब आदिवासी तक पंहुचे मगर दुर्भाग्य की बात है कि सरकार की गरीबों के लिए बनाईं योजनाएं आज भी जरूरत मंदों तक नहीं पहुंच पाती चुकी कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधि व नोकरशाही की लापरवाही कहें या गरीबों के साथ अन देखी आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत वरसाला के आमलीपाडा फलियां में कच्चे कवेलु पोश मकान में रहने वाली एक 24वर्षिय आसु युवती हे जिसकी उम्र आधार कार्ड अनुसार 19 मई सन् दो हजार यानी आसु की समाचार लिखे जाने तक आसु की उम्र चोइस साल हे,गरीब आदिवासी आसु बचपन से बोल नहीं सकतीं व कानों से सुन भी नहीं सक्त माता कमला विधवा हे विधवा मां कमला को सरकारी पेंशन योजना का लाभ तो मील रहा है मगर कमला की मुक बधीर आसु को पेंशन की बड़ी टेंशन हे हम आपको बतादे की मुक बधीर आसु नोवी कक्षा तक महुडा विधालय में पढ़ी हमने जब आसु की माता कमला से बात की तो कमला ने बताया की आसु के पिता को मरे 12साल हो चुके हे आसु मुक बधीर हे, सरकारी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है,ना ही आसु के पास चिकित्सा विभाग का सर्टिफिकेट हे अनेक बार प्रषासन गांव के संघ अभीयान आयोजित हुए आसु की फरियाद लेकर पहुंची पर आज तक आसु को पेंशन योजना से महरूम रखा गया क्या राजस्थान जिला प्रशासन पंचायत समिति जनप्रतिनिधि व स्थानीय पंचायत गरीब आदिवासी आसु को पेंशन योजना का लाभ दिलागे या नह तों वक्त ही बताएगा, इनका कहना जब हमने वरसाला पंचायत के सरपंच भुरसिह खराड़ी को आसु की पेंशन योजना की बात की तो कंहा की आसु पेंशन योजना का फार्म भरे आसु की पेंशन चालु करवादी जाएगी , वहीं रही बात चिकत्सा अधिकारी की तो हम पंचायत से पत्र जारी कर चिकिस्कीय प्रमाण पत्र दिलवाने की अनुशंसा करे गे ताकी मुक बधीर आसु को रोडवेज व रेलवे में निशुल्क सफर का भी फायदा मील सके गा!