देश

मुंबई : माहिम में ईसाईयों के क़ब्रिस्तान में तोड़फोड़, हाफ़ पैंट वाले कौरवों पर शक़ : रिपोर्ट

भारत के व्यापारिक शहर मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र माहिम में एक चर्च से जुड़े क़ब्रिस्तान में एक अज्ञात व्यक्ति ने तोड़फोड़ कर दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट माइकल चर्च के कर्मचारियों ने सुबह पाया कि कम से कम 18 ‘क्रॉस’ टूटे हुए थे। सेंट माइकल चर्च ने एक बयान में कहा, ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि एक बदमाश सुबह-सुबह हमारे चर्च परिसर में घुस गया और क़िब्रिस्तान के लगभग 18 क्रॉस में तोड़-फोड़ कर दी।’

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वह अपराधी को गिरफ्तार करेगी और उसके खिलाफ उचित क़ानूनी कार्रवाई करेगी। अधिकारी ने कहा कि माहिम पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की है और चर्च परिसर से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि यह मुंबई में शांतिप्रिय कैथोलिक समुदाय पर दबाव डालने और उन्हें जानबूझकर परेशान करने की कोशिश जैसा प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई पुलिस को इस मामले का तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

एक अन्य एनसीपी नेता विद्या चव्हाण ने कहा कि मैं सेंट माइकल चर्च में क्रॉस और कब्रों को नुकसान पहुंचाने और अपवित्र करने की कड़ी निंदा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से पूरे मुंबई में सभी चर्चों और कब्रिस्तानों की पूर्ण सुरक्षा के लिए आग्रह करती हूं। मुंबई पुलिस दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे।

ज्ञात रहे कि कथित धर्म परिवर्तन के विरोध में पिछले दो जनवरी को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में लगभग दो हज़ार लोगों ने सभा की थी जिनमें ज़्यादातर आदिवासी थे। सभा में आदिवासियों के एक समूह ने कथित धर्मांतरण पर चर्चा की जिसके बाद वे कथित रूप से विश्व दीप्ति क्रिश्चियन स्कूल परिसर में घुस गए और एक चर्च में तोड़फोड़ की थी।

इससे पहले पहली जनवरी को नारायणपुर के ही गोर्रा गांव में ईसाई परिवारों पर हुए कथित हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हो गए थे।