महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर एक बस टायर फटने के बाद नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकराकर आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी सुनील कदसने ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया को बताया कि शनिवार सुबह लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर बुलढाना इलाक़े में यह दुर्घटना घटी। बस में कुल 33 लोग सवार थे। ज़िंदा बचने वाले 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्राइवेट बस नंबर 29 बीई 1819 नागपुर से समृद्धि हाईवे होते हुए पुणे की ओर आ रही थी। इसी दौरान बुलढाना में सिंदखेड़ राजा के पास बस का टायर फट गया और वह नियंत्रण से बाहर हो गई।
पुलिस का कहना है कि ज़्यादातर मौतें आग में झुलसने की वजह से हुई हैं। कदसने ने बताया कि कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई।
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे और भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग ट्वीट करके पीड़ितों के परिवारों के साथ संवेदना जताई है और मरने वालों के परिजनों को 7 लाख रुपये देने का एलान किया है।
#Maharashtra में सिंदखेडराजा के नजदीक मुंबई-नागपुर समृद्धी #HighWay पर एक्सीडेंट में बस जलकर खाक. 25 लोगों की मृत्यू की खबर…… #Mumbai https://t.co/RAFwTiNX1A pic.twitter.com/y5ACEyFJ0o
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) June 30, 2023
Yogi Adityanath
@myogiadityanath
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर एक बस में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Ashif Iqbal Khan
@AshifIqbalKhan3
मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर एक बस में आग लगने से हुई दुर्घटना में 25 लोगों की जान चली गई है,और काफी लोग घायल हैं
ईश्वर से दुआ है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य करें, और जो लोग इस दुनिया में नही रहे इनको आत्मा की शांति प्रदान करें।🙏🙏🙏
Daily भारत
@DailyBharat24
·
5h
महाराष्ट्र के मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे पर एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. इस भीषण हादसे में बस में सवार 33 लोगों में से 25 की मौत हो गई.
Bache कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब Rahe…
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया है.