देश

मुंबई :…जय श्री राम कहो फिर मिलेगा खाना : VIDEO

The Muslim @TheMuslim786 लोकेशन : मुंबई मुस्लिम महिला से कहा जय श्री राम कहो फिर मिलेगा खाना ।

मुंबई के टाटा हॉस्पिटल के आस पास कुछ गैर सरकारी संगठन के जरिए खाना दिया जाता है लेकिन देश में नफरत की यह लहर यहां तक भी पहुंचे गई है खाना बांटने वाला एक महिला जो हिजाब पहने हुई है जिनका चेहरा ढाका हुआ है महिला लाइन में खड़ी है उसी दौरान इस नफरती चिंटू चाचा की लाइन में लगी इस महिला पर पड़ती है पहले यह नफरती हाथ बढ़ाता और लाइन से बाहर जाने को कहता है ।नफरती चिंटू चाचा धमकाते हुए पहले जय श्री राम कहने के लिए कहता है फिर यहां से भगाने और मारन की बात करता है।यह शख़्स इस महिला से कहता है कि जय श्री राम नहीं कहेगा उसे खाना नहीं दिया जाएगा। इसी दौरान कोई इस हरकत की वीडियो रिकॉर्ड करता है जैसे ही यह रिकार्डिंग शुरू होती है तो यह नफरती चिंटू चाचा उन्हें वीडियो रिकॉर्ड करने लिए मना करता है।

Hansraj Meena
@HansrajMeena
भूखों को खाना खिलाने जैसे नेक कार्य में धर्म का भेदभाव ढूंढने वालों की सोच बेहद संकीर्ण है। इंसानियत और करुणा सबसे बड़ा धर्म है, जो किसी भी मज़हब से ऊपर है। भूखे को भोजन देना न केवल हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी है, बल्कि मानवीय मूल्यों की सच्ची पहचान भी है। ऐसे कार्यों में धर्म के आधार पर भेदभाव करना नफरत को बढ़ावा देने जैसा है। भूख और गरीबी का कोई धर्म नहीं होता; यह इंसानियत के प्रति हमारे कर्तव्य का मामला है।