अदानी समूह की एक कंपनी द्वारा लगाए गए एक लोहे के पुल के चोरी हो जाने के मामले में मुंबई पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
लोहे के इस पुल का वजन 6000 किलो बताया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के मलाड (वेस्ट) में ये नाले के ऊपर ये पुल बना हुआ था.
बांगड़ नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अदानी इलेक्ट्रिसिटी ने बड़े स्तर पर बिजली के तार ले जाने के लिए 90 फुट का ये पुल बनाया था.
कुछ महीने पहले जब उस नाले के ऊपर एक स्थाई ब्रिज बन गया तो उस अस्थाई ढांचे को कहीं और शिफ्ट कर दिया गया.
हालांकि 26 जून को ये बात सामने आई कि वो अस्थाई पुल अपनी जगह से गायब था जिसके बाद बिजली कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि पुल को आखिरी बार 6 जून को देखा गया था.
घटनास्थल पर किसी सीसीटीवी कैमरे के न होने की वजह से पुलिस ने आस-पास के इलाकों के सर्विलेंस कैमरे खंगाले. इस पड़ताल में पुलिस के सामने ये बात आई कि 11 जून को एक बड़ी गाड़ी पुल की दिशा में गई थी.
फिर पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसका पता लगाया. पुलिस अधिकारी का कहना है कि उस गाड़ी में गैस कटिंग मशीनें लगी थीं जिनका इस्तेमाल पुल को तोड़ने के लिए किया गया था.
पुलिस ने बताया है कि चोरी हुए लोहे के पुल को बरामद कर लिया गया है
DEMO PIC