नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि मीडिया को चौकन्ना रहने की जरूरत है और उसे शासन की दक्षता को बेहतर करने के लिए सरकार की कमियों को उजागर करना चाहिए।.
सिंह ने यहां टीआईओएल हेरीटेज अवार्ड कार्यक्रम में जोर देते हुए कहा कि भारत तेजी से बढ़ेगा और दुनिया को परंपरा तथा आधुनिकता के सम्मिश्रण के जरिये आगे की राह दिखाएगा।.
आज से 6 वर्ष पूर्व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि “नोटबंदी संगठित लूट और क़ानूनी डकैती है”
उन्होंने अर्थव्यवस्था को लेकर जो भी भविष्यवाणी की थी वह आज सच साबित हो रही है
मोदी सरकार ने इस देश को आर्थिक पिछड़ेपन में धकेल दिया है#DemonetisationDisaster pic.twitter.com/7qMezUeTja— NSUI (@nsui) November 8, 2022