दुनिया

मिस्र ने किया बड़ा एलान…..

ग़ज़ा में संघर्ष विराम की मुद्दत बढ़ाने के लिए सार्थक संकेत मिले हैं, ट्रंकों की संख्या के मामले में भी हमास के सामने झुका इस्राईल

मिस्र ने एलान किया है कि ग़ज़ा पट्टी में संघर्ष विराम के विषय में सभी पक्षों की ओर से सार्थक संकेत मिल रहे हैं।

मिस्र के सूचना विभाग के प्रमुख ज़िया रशवान ने कहा कि सभी पक्षों के साथ मिस्र का सघन संपर्क और वार्ता जारी है और कोशिश हो रही है कि 4 दिन का संघर्ष विराम पूरा होने के बाद इसमें एक दिन या दो दिन का विस्तार कर दया जाए ताकि कुछ और क़ैदियों की भी रिहाई हो सके।

रशवान का कहना था कि अब तक सभी पक्षों की ओर से अच्छे संकेत मिले हैं।

वहीं मिस्री मीडिया का कहना है कि इस्राईल को संघर्ष विराम समझौते के तहत अन्य 100 ट्रक सामान ग़ज़ा पट्टी के भीतर जाने की अनुमति देने पर मजबूर होना पड़ा है। इस्राईल इस कोशिश में था कि उत्तरी ग़ज़ा पट्टी में सहायता सामग्री और दवाएं न पहुंचें लेकिन हमास ने उसे संघर्ष विराम की शर्त पर अमल करने पर मजबूर कर दिया।

ज़ायोनी शासन ने जब संघर्ष विराम की शर्तों पर अमल करने में आनाकानी की तो हमास ने इस्राईली क़ैदियों की रिहाई टाल दी थी जिसके बाद इस्राईल को मजबूर होकर हमास की मांग माननी पड़ी।