उत्तर प्रदेश राज्य

मिर्ज़ापुर : होली मिलने अपने मित्र के घर जा रहे थे, ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत!

संवाद न्यूज एजेंसी, मिर्जापुर

मिर्जापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा गांव के पास सोमवार की रात आठ बजे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार चार युवकों की मौत हो गई। चारों मृतक एक ही गांव के निवासी हैं।

देहात कोतवाल राणा प्रताप यादव ने बताया कि समोगरा गांव निवासी पवन कुमार प्रजापति (21) पुत्र सुरेश कुमार, विकास प्रजापति (21) पुत्र सेवालाल, सोनू प्रजापति (21) पुत्र नंदलाल और छुक्कू सिंह (22) पुत्र लल्लू सिंह चारों एक बाइक पर सवार होकर घर से होली मिलने अपने मित्र के घर जा रहे थे। जैसे ही घर से 500 मीटर दूर पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश में जुट गई है।