दुनिया

मिज़ाइल ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का पहला परीक्षण किया, अमेरिका और यूरोप में हड़कंप!

ख़ुफ़िया तरीक़े से मिसाइल पर काम कर रहे तुर्किए ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया है।

ईरान प्रेस ने तुर्किए के सुरक्षा स्रोतों का नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परीक्षण स्थानीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे बंदरगाह शहर रिज़ के पास एक मोबाइल लॉन्चर से किया गया था। 561 किमी तक उड़ने के बाद मिसाइल सिनोप बंदरगाह के पास समुद्र में गिर गई। रिपोर्ट के मुताबिक़ टायफॉन नाम की इस सीक्रेट बैलिस्टिक मिसाइल की तैयारी कई वर्षों से गुपचुप तरीक़े से चल रही थी। इस बीच तुर्किए के रक्षा मंत्रालय के प्रमुख ने परियोजना के बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है। वहीं रॉकेट डेवलपर रोकेटसन की वेबसाइट पर भी इस बैलिस्टिक मिसाइल परियोजना के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है।

तुर्किए के इस मिसाईल परिक्षण के बाद अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग पेंटागन हैरान है, जानकारी के मुताबिक तुर्किए के परिक्षण की अमेरिकी एजंसियों को पहले से भनक तक नहीं थी, इस मिसाईल परिक्षण के बाद यूरोप के देशों में ख़ौफ़ फैल गया है, ख़ासकर ग्रीस में तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है

उल्लेखनीय है कि तुर्किए को रूस निर्मित S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की पहली खेप दो साल पहले प्राप्त हुई थी, जिसके बाद तुर्किए द्वारा स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को मज़बूत करने की उम्मीद जताई जा रही थी। ग़ौरतलब है कि तुर्किए द्वारा S-400 प्रणाली की ख़रीद और रूस द्वारा आपूर्ति के बाद, अमेरिका ने लॉकहीड मार्टिन कंपनी द्वारा विकसित F-35 स्टील्थ जेट कार्यक्रम से तुर्किए को निष्कासित कर दिया और तुर्किए पर प्रतिबंध भी लगा दिए थे