देश

मालदीव के नए राष्ट्रपति ने कहा-”भारत के एक भी सैनिक को अपने देश में नहीं रहने देंगे”

पिछले महीने मालदीव के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने वाले मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा है कि वह भारत के एक-एक सैनिक को बाहर निकालकर दम लेंगे।

उन्होंने कहा है कि वह भारत से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहने में कोई वक़्त बर्बाद नहीं कर रहे हैं।

मुइज्ज़ू का कहना था कि हमें मालदीव की ज़मीन पर कोई भी विदेशी सैनिक नहीं चाहिए, मैंने मालदीव के लोगों से यह वादा किया था और मैं पहले दिन से ही अपने वादे को पूरा करूंगा।

मुइज़्ज़ू ने बताया कि मैंने भारत सरकार को बहुत स्पष्ट बता दिया है कि उसे मालदीव में तैनात प्रत्येक भारतीय सैनिक को बाहर निकाल लेना चाहिए।

मुइज्ज़ू जहां भारत से दूरी बनाने का एलान कर रहे हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी और वर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह ने साल 2018 में सत्ता संभालने के बाद भारत के साथ नज़दीकियां बढ़ाई थीं।

मुइज़्ज़ू का समर्थन करने वाले गठबंधन ने इब्राहिम सोलिह की इंडिया फ़र्स्ट नीति की वजह से भारत और मालदीव के इस रिश्ते को मालदीव की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए ख़तरा बताया था।

वहीं मुइज़्ज़ू का गठबंधन चीन के साथ नज़दीकी संबंधों का समर्थन करता है। चीन ने मालदीव में बुनियादी ढांचे और विकास परियोजनाओं के लिए क़र्ज़ और अनुदान के रूप में करोड़ों डॉलर का निवेश किया है।

मालदीव हिंद महासागर के एक बड़े हिस्से की निगरानी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। भारत भी यहां अपने पैर जमाने की कोशिश करता रहा है।