देश

मायावती ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अदानी समूह के शेयरों में हुई गिरावट को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया!

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा है हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से अदानी समूह के शेयरों में हुई गिरावट को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है और कहा है कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा.

उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर कहा, “देश में पिछले दो दिनों से गणतंत्र दिवस से ज्यादा प्रमुख अदानी उद्योग ग्रुप के सम्बंध में अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की आई निगेटिव रिपोर्ट व उसका शेयर बाजार पर व्यापक बुरा प्रभाव आदि काफी चर्चाओं में है. सरकार चुप है जबकि देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई उससे जुड़ी हुई है.”

उन्होंने कहा, “शेयरों में धोखाधड़ी आदि के आरोपों के बाद अदानी की सम्पत्ति में 22.6 अरब डालर की कमी और उनके विश्व रैंकिंग घटने से ज्यादा लोग इससे चिन्तित हैं कि सरकार ने ग्रुप में जो भारी निवेश कर रखा है उसका क्या होगा? अर्थव्यवस्था का क्या होगा? बेचैनी व चिन्ता स्वाभाविक. समाधान जरूरी.”

मायावती ने कहा, “संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के प्रारंभ में ही सरकार को इस मुद्दे पर विस्तार से स्वयं ही वक्तव्य सदन के दोनों सदन में रखना चाहिए ताकि पूरे देश में और खासकर अर्बन मिडिल क्लास परिवारों में आर्थिक जगत तथा अदानी ग्रुप आदि को लेकर छाई बेचैनी व मायूसी थोड़ी कम हो सके.”

अमेरिका के हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन अदानी समूह के शेयरों में इस गिरावट से एलआईसी को ज़बरदस्त झटका लगा है.

लेकिन इसका खमियाज़ा जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को भुगतना पड़ा. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी को इस वजह से 16,627 करोड़ रुपये गंवाने पड़े