देश

मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में महात्मा गाँधी जयन्ती व विश्व अहिंसा दिवस धूमधाम से मनाया गया : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेन्द्र सोनी
============

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में महात्मा गाँधी जयन्ती व विश्व अहिंसा दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यवाहक प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने महात्मा गाँधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर प्रार्थनाओं का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने भाषण, पोस्टर व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उत्साह के साथ भाग लिया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी सत्य, अहिंसा व शांति के अग्रदूत रहे, उनके जीवन से सादगी, स्वच्छता, दृढ़-निश्चय, उद्यमिता, सत्याग्रह, शांति, त्याग, आत्मविश्वास आदि गुणों को सीखने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में सहायक आचार्य मोहित चुहाडिया, डाॅ योगेश कुमार वर्मा, संजय बैरवा, गिरिश कुमार, विक्रम भाटी, छात्रसंघ अध्यक्ष मनिष मुनिया, सुषमा राणा, विकेश कटारा, रक्षा मईडा दिलीप कुमार, प्रितम आदि उपस्थित रहे।
श्री महेन्द्र कुमार देपन (प्राचार्य)

मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय
कुशलगढ़