धर्म

माईकल जैक्सन की बहन के अलावा दुनिया की इन 10 महान हस्तियों ने क़ुबूल किया इस्लाम-जानिए इनके बारे में

नई दिल्ली: मशहूर सेलिब्रिटी जेनेट जैक्सन के धर्म परिवर्तन का दावा करती तमाम तस्वीरें हाल ही में इंटरनेट पर वायरल हुई हैं,पॉपस्टार जेनेट जैक्सन ने लंदन के रहने वाले बिलियनियर मुस्लिम विस्सम अल मना से शादी करने के बाद अब पूरी तरह इस्लाम धर्म अपना लिया है।

गौरतलब है कि जेनेट के पति उनसे उम्र में 9 साल छोटे हैं और इनकी शादी साल 2012 में हुई थी. पॉपुलर पॉप स्टार माइकल जैक्सन की छोटी बहन जेनेट किसी जमाने में अपने सेक्सी आउटफिट्स के लिए सुर्खियों में बानी रहती थीं, लेकिन हाल ही में 50 साल की जेनेट को लंदन की सड़कों पर एक बुरका पहने घूमते देखा गया।

पेश है 10 ऐसी मशहूर हस्तियों की एक झलक जिनके बारे में शायद आपको पता न हो कि उन्होंने भी इस्लाम को अपनाया था

माइकल जैक्सन: साल 2008 में कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई जिन्होंने दावे से कहा कि माइकल ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है. सुनने में तो यहां तक आया कि उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. लेकिन जल्दी ही उनकी मृत्यु हो गई और यह राज खुल न सका.

मुहम्मद अली: बॉक्सिंग चैंपियन और ओलम्पिक मैडलिस्ट मुहम्मद अली पैदाइशी एक ईसाई थे और इनका नाम कैसियस क्ले थे. लेकिन साल 1962 में (महज 20 साल की उम्र में) उनकी मुलाकात अफ्रीकन-अमेरिकन मुस्लिम और मानवाधिकार कार्यकर्ता मैल्कम एक्स से हुई, जिन्होंने इस्लाम से उनका परिचय करवाया. उनसे प्रभावित होकर अली ने इस्लाम मजहब अपना लिया. साल 2005 में उन्होंने सूफी आचरण भी शुरु कर दिया था।

माइक टाइसन: बॉक्सिंग रिंग के बादशाह माने जाने वाले माइक के बारे में भी सुनने में आया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया था. यह उस समय की बात है जब माइक एक बलात्कार के आरोप में जेल में थे. साल 2010 में मक्का से वायरल हुई तसवीरें इस बात का सुबूत थीं।

स्नूप डॉग: हिप हॉप रैपर स्नूप डॉग ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम को अपनाया. नेशन ऑफ इस्लाम के जरिए उन्होंने शांति और सद्भाव के प्रसार के लिए इस्लाम अपनाया था. हालांकि महज 3 साल बाद उन्होंने फिर एक बार धर्म परिवर्तन कर लिया था।

ए आर रहमान: अपने बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजिशंस के लिए मशहूर इंडियन म्यूजिक प्रोड्यूसर, सिंगर और सॉन्ग राइटर रहमान मूलतः एक हिन्दू घर में पैदा हुए थे और उनका नाम था दिलीप कुमार. उनकी मां सूफीवाद से प्रेरित थीं और शादी से पहले एक मुसलमान ही थीं. आगे चलकर दिलीप ने भी इस्लाम को अपनाया और अपना नाम बदलकर ‘अल्लाह रक्खा रहमान’ उर्फ ‘ए आर रहमान’ कर लिया।

शर्मीला टैगोर: एक हिन्दू घर में पैदा हुई इस अवॉर्ड-विनिंग एक्ट्रेस को इश्क हुआ एक इंडियन मुस्लिम क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से. 1969 में शादी के बाद शर्मीला ने धर्म परिवर्तन कर लिया. हालांकि उनकी बहू करीना कपूर खान ने उनके बेटे (सैफ अली खान) से शादी के बाद सिर्फ अपने नाम के आगे ‘खान’ लगाया है और धर्म परिवर्तन नहीं किया है।

अमृता सिंह: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह एक सिख-मुस्लिम परिवार में जन्मी थीं. उन्होंने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. बचपन से भले ही उन्होंने सिख धर्म का पालन किया था, लेकिन बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी करने के बाद उन्होंने भी इस्लाम को अपना लिया. हालांकि शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया।

ममता कुलकर्णी: 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने भी इस्लाम धर्म अपनाया था जब वो अपने पति के साथ दुबई में एक स्मगलिंग के केस में फंसी थीं।

आएशा टाकिया आजमी: मार्च 2009 में बॉलीवुड एक्ट्रेस आएशा टाकिया ने अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी की. एक टिपिकल निकाह सेरेमनी के बाद कई खबरें सामने आई कि आएशा ने इस्लाम अपना लिया है. वैसे आइशा के पिता हिन्दू हैं और उनकी मां एंग्लो-इंडियन।