उत्तर प्रदेश राज्य

मां द्वारा प्रेमी से लव मैरिज करने से आहत बेटे ने…..!!!

झांसी में मां द्वारा प्रेमी से लव मैरिज करने से आहत बेटे ने जहर खाकर जान देने के मामले में मृतक के दादा ने बहू पर बड़ा आरोप लगाया है। मृतक सुरेंद्र के दादा सीताराम ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोग बहू के संबंध पर एतराज जता रहे थे। बहू किसी की बात नहीं मान रही थी। सुरेंद्र उन दोनों के बीच बाधक था। इसी वजह से प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने अपने बेटे की हत्या करा दी। पोस्टमार्टम हाउस से सुरेंद्र की मां घर पहुंची लेकिन, ससुराल पक्ष के लोग घर में घुसने नहीं दे रहे थे। उधर, मऊरानीपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक तहरीर नहीं दी गई है।

ये था पूरा मामला
मृतक सुरेंद्र की मां ने शुक्रवार को महिला कोर्ट में अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली। इस बीच बेटे ने घर में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे यहां शनिवार की सुबह को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि युवक के पिता की मौत 10 साल पहले हो गई थी।


परिजनों के मुताबिक सुरेंद्र (19) के पिता बिहारी लाल की करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। एक बेटे समेत तीन बहनों के लालन-पालन का जिम्मा उसकी मां ऊषा देवी (34) पर आ गया। ऊषा बच्चों को लेकर मऊरानीपुर आ गई। मजदूरी करके चारों बच्चों का लालन-पालन करने लगी। इसी दौरान मथुपुरा निवासी युवक राजू (25) से उसका परिचय हो गया। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसकी भनक जब सुरेंद्र को लगी तब उसने विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद ऊषा ने राजू से विवाह करने की बात कही। इस पर सुरेंद्र नहीं माना।

सुरेंद्र के विरोध की परवाह किए बिना उसकी मां पिछले तीन माह से राजू के साथ मथुपुरा में रह रही थी। यह बात सुरेंद्र को बहुत नागवार गुजरी। शुक्रवार को मां कोर्ट मैरिज करने जा रही थी। यह बात जब सुरेंद्र को मालूम चली तब वह मां को समझाने मथुपुरा गया। वहां उसका मां से झगड़ा हो गया। इसके बाद मऊरानीपुर आकर उसने घर में जहर खा लिया। थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। घबराकर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां शनिवार सुबह सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। मां समेत उसकी बहनें पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गई। यहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां ऊषा बेटे को याद करके बिलख-बिलखकर रोती रही। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

उसके मां के शादी करने की तैयारी पर सुरेंद्र के दोस्त उसे चिढ़ाते थे। यह बात उसने अपनी मां को बताई। राजू की जाति भी अलग थी। सुरेंद्र इस बात से भी नाराज था। इन सब बातों को लेकर उसका मां से झगड़ा हुआ। इसके बाद घर में आकर उसने जहर खा लिया।

DEMO pic highlighting