देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहलवानों के समर्थन में जुटे।
गिरफ्तारी देने पर अड़े राकेश टिकैत
दिल्ली में जंतर-मंतर से पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े। उन्होंने कहा कि यदि पहलवानों को नहीं छोड़ा जा रहा है तो वह यूपी गेट पर मौजूद तमाम किसानों के साथ अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं
ये वीडियो इतना शेयर करें कि हर व्यक्ति तक पहुंच जाए.. बनाने वाले ने क्या खूब बनाया है
Jai Hind#पहलवान_देश_की_शान #ParliamentBuilding #SansadBhawan @BajrangPunia @SakshiMalik @ranvijaylive @news24tvchannel pic.twitter.com/OTV2JNnAEC— राष्ट्रीय लोकदल ब्रजक्षेत्र (उ०प्र०) (@rldbrajkshetr) May 28, 2023
बुलंदशहर में किसानों को नेशनल हाईवे-34 पर रोका
बुलंदशहर में पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते किसानों को पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 पर रोका। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किसानों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया। करीब आधा घंटे तक जाम लगाने के बाद अधिकारियों के समझाने पर पैदल ही दिल्ली की ओर रवाना किसान हो गए। औरंगाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने किसान जा रहे थे।
https://twitter.com/i/status/1662792251007983618