डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 14 अक्टूबर को रोहतक में सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. सालभर में यह तीसरी बार है जब राम रहीम को जेल से रिहा किया गया है, दो बार पैरोल और एक बार फरलो पर.
पैरोल में कोई ज़रूरी काम होने पर छोड़ा जाता है और फरलो में जेल से कुछ दिन की छुट्टी जाती दी जाती है. अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि पिछली दो बार की तरह इस बार रिहाई ऐसे समय पर हुई है जब चुनाव होने वाले हैं. ये चुनाव उन जगहों पर हैं जहां राम रहीम अपना प्रभाव रखते हैं.
रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में शामिल हुए हरियाणा बीजेपी के कई नेता मतलब अंधभक्त वही से बनाए गए थे क्या??😂 pic.twitter.com/MuCGNzRI6o
— Vikas Bansal (@INCBANSAL) October 20, 2022