देश

माँ भारती के महान संस्कारी संत गुरमीत राम रहीम की पेरोल और चुनाव का कनेक्शन जानिये!

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 14 अक्टूबर को रोहतक में सुनारिया जेल से 40 दिनों की पैरोल पर रिहा कर दिया गया है. सालभर में यह तीसरी बार है जब राम रहीम को जेल से रिहा किया गया है, दो बार पैरोल और एक बार फरलो पर.

पैरोल में कोई ज़रूरी काम होने पर छोड़ा जाता है और फरलो में जेल से कुछ दिन की छुट्टी जाती दी जाती है. अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि पिछली दो बार की तरह इस बार रिहाई ऐसे समय पर हुई है जब चुनाव होने वाले हैं. ये चुनाव उन जगहों पर हैं जहां राम रहीम अपना प्रभाव रखते हैं.

राम रहीम पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोकप्रिय हैं. वो दो हत्याओं और रेप के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें अगस्त 2017 में सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 20 साल जेल की सजा सुनाई थी. सजा होने के बाद से राम रहीम छह बार पैरोल और फरलो पर रिहा हो चुके हैं.

पिछली बार उन्हें 7 फरवरी से 27 फरवरी के बीच फरलो दी गई थी और पंजाब चुनाव 20 फरवरी को थे. इसके बाद जून 2017 में उन्हें 30 दिनों की पैरोल मिली थी और दो दिन बाद ही हरियाणा में 46 नगर पालिकाओं के अहम चुनाव थे. अब 40 दिनों की पैरोल मिली है और तीन नवंबर को हरियाणा के आदमपुर में उपचुनाव है और हिमाचल में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं.

डेरा सच्चा सौदा ने साल 2007 के पंजाब चुनाव में खुलकर कांग्रेस का समर्थन किया था लेकिन 2014 के बाद से उनका झुकाव बीजेपी की तरफ़ दिख रहा है. उन्होंने पार्टी को लोकसभा और हरियाणा उपचुनाव में समर्थन दिया है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने भी इससे जुड़ी ख़बर दी है. अख़बार के अनुसार पैरोल पर रिहा होते ही राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को लोग उनका आशीर्वाद लेने भी पहुंचे. इन लोगों में बीजेपी नेता और करनाल की पूर्व मेयर रेनु बाला गुप्ता भी शामिल थीं.

राम रहीम इस समय बागपत में अपने आश्रम में रह रहे हैं. कई स्थानीय नेता भी दो घंटे चले इस सत्संग में पहुंचे. रेनु बाला गुप्ता ने यहां राम रहीम को ‘पिता जी’ कहकर पुकारा. राम रहीम को उनके अनुयायी यही बुलाते हैं. गुप्ता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो राम रहीम को दुबारा करनाल आने के लिए कह रही हैं.