देश

महिला पहलवानों के बीजेपी सांसद बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोपों पर कांग्रेस ने कहा-बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं!

जंतर मंतर पर पहलवानों के धरना प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि “बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं.”

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने एक ट्वीट में लिखा, “कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला! बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फ़ेहरिस्त अंतहीन है. क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए.”

“प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं? कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है. क्या यही है ‘बेहतर माहौल’ जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?”

Jairam Ramesh
·
19 जन॰ 2023
@Jairam_Ramesh

कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, बाप-बेटे विनोद आर्य-पुलकित आर्य…. और अब यह नया मामला !

बेटियों पर अत्याचार करने वाले बीजेपी नेताओं की फ़ेहरिस्त अंतहीन है। क्या ‘बेटी बचाओ’ बेटियों को बीजेपी नेताओं से बचाने की चेतावनी थी ! प्रधानमंत्री जी, जवाब दीजिए।

Jairam Ramesh
@Jairam_Ramesh

प्रधानमंत्री जी, बेटियों पर अत्याचार करने वाले सारे भाजपाई ही क्यों होते हैं?

कल आपने कहा कि देश में खेलों के लिए बेहतर माहौल बना है। क्या यही है ‘बेहतर माहौल’ जिसमें देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं?

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि खिलाड़ियों ने फ़ेडरेशन के अध्यक्ष पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इन खिलाड़ियों की आवाज़ सुनी जानी चाहिए और आरोपों की जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कुश्ती संघ को बर्खास्त किए जाने की मांग की थी.

धरना दे रहे पहलवानों में से एक विनेश फोगाट ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर लड़कियों के साथ यौन शोषण सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे.