पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने अपने पति को किडनी बेचने के लिए तैयार किया और उसके एवज में मिले 10 लाख रुपये की रकम लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति के परिवार ने इसको लेकर सांकराइल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी पिछले एक साल से पति पर किडनी बेचने का दबाव बना रही थी. उसने यह तर्क दिया कि इससे वो अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं और 12 साल की बेटी को अच्छे स्कूल में दाखिला दिला सकते हैं
Kranti Kumar
@KraantiKumar
पश्चिम बंगाल के हावड़ा की खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. पति ने बेटी को पढ़ाने के लिए अपनी किडनी 10 लाख रुपए में बेच दी.
पत्नी 10 लाख रुपए लेकर अपने प्रेमी संग भाग गई. इस खबर को पढ़कर इंसानियत और रिश्ते पर से भरोसा उठते जा रहा है.
मेरा तो साफ कहना है पत्नी Love में नही Sex में पागल थी. क्या गैरंटी है पत्नी तीसरे के साथ नही भागेगी.
News Source : AAJ TAK