इस्लामी गणतंत्र ईरान की सशस्त्र सेना के कमांडर और प्रमुख मेजर जनरल मूसवी ने कहा है कि किसी भी विदेशी को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे।
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख अब्दुर्रहीम मूसवी ने कहा कि सशस्त्र सेनायें एक दूसरे की समर्थक हैं और देश की सुरक्षा और चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए वे अग्रिम मोर्चें पर हैं।
आज सुबह “अह्दे सरबाज़ी” नामक सेना के एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने एकता सप्ताह के महत्व पर बल दिया और कहा कि हर समय दुश्मनों के व्यापक हमले को किसी न किसी रूप में देखा जा सकता है।
इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इस बात के बहुत साक्ष्य हैं कि ईरान की इस्लामी क्रांति महामुक्तिदाता इमाम महदी के ज़ुहूर से मिल जायेगी और इस समय इस बात को देखा जा सकता है कि महाशैतान अमेरिका और उसकी अवैध संतान और जाली जायोनी शासन मानवता के कल्याण के रास्ते में विघ्न उत्पन्न कर रहे हैं और ईरान की इस्लामी क्रांति के मार्ग में नित नये षडयंत्र रच रहे हैं।