देश

महाराष्ट्र, हज़ारों करोड़ के घोटालेबाज़, अजित पवार को वित्त मंत्रालय विभाग सौंपा गया!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों के विभागों की आज घोषणा कर दी.

उप मुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय विभाग सौंपा गया है.

करीब दो सप्ताह पहले अजित पवार ने एनसीपी में बगावत करते हुए दो जुलाई को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, एनसीपी के नौ नेताओं को विभाग सौंपा गया है. नौ मंत्रियों के साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में कुल कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 29 हो गई.

बयान के अनुसार, धनंजय मुंडे को कृषि जबकि छगन भुजबल को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति का विभाग दिया गया है.

पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में किसको कौन सा विभाग मिलेगा इस पर काफी चर्चा हो रही थी और शिवसेना के विधायक उप मुख्यमंत्री को वित्त विभाग देने को लेकर विरोध भी दर्ज करा रहे थे.

मुख्यमंत्री शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की कई बार मुलाकात भी हुई और आज विभागों की घोषणा कर दी गई.