विशेष

महाराष्ट्र चुनाव में जितने वोट पड़े थे उससे 5 लाख 4 हज़ार 313 वोट अतिरिक्त गिने गए : संभल हिंसा में बार बार एक नाम सुनने को मिल रहा है “अनुज चौधरी”

Awesh Tiwari
@awesh29
महाराष्ट्र चुनाव में जितने वोट पड़े थे उससे 5 लाख 4 हजार 313 वोट अतिरिक्त गिने गए।

कांग्रेस, सपा ,टीएमसी, राहुल जी, अखिलेश जी, ममता दीदी मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि चुनाव आयोग को संसद में खींचकर लाएं।

हमारे मताधिकारों की रक्षा कौन करेगा?, इसकी जिम्मेदारी तय करें। अगर संसद नहीं सुनती, संसद का बहिष्कार करें सड़क पर उतरें। हमे जवाब चाहिए।

Zalmay Khalilzad
@realZalmayMK
The reported shoot-at-sight order to Pakistani soldiers to kill peaceful Pakistani demonstrators is a catastrophic mistake. This is not the way to enforce law and order. For the sake of #Pakistan and its future, the order must be rescinded immediately, and a reconciliation process, with assistance from Pakistan’s friends, must start immediately. Will the Pakistani establishment change its current course and choose a wiser path?

Image

Ansar Imran SR
@ansarimransr
संभल हिंसा में बार बार एक नाम सुनने को मिल रहा है “अनुज चौधरी”

संभल शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद हिंसा में पांच मुस्लिम युवक मारे गए है। इस मामले में पीड़ित परिवार सीधे तौर पर पुलिस कप्तान कृष्ण कुमार बिश्नोई और सीओ अनुज चौधरी पर गोली मारने का आरोप लगा रहे है।

अब आपको अनुज चौधरी के बारे में कुछ बातें जान लेना बेहद जरूरी है:

🔻अनुज चौधरी का विवादों से पुराना नाता रहा है। कुश्ती के खिलाड़ी होने के साथ गाने में एक्टिंग और रील के लिए महोदय प्रसिद्ध है।

🔻अनुज चौधरी को पुलिस की नौकरी परीक्षा पास करने पर नहीं खेल कोटे की वजह से मिली है।

🔻कुछ समय पहले इन्हीं अनुज चौधरी का ऑन ड्यूटी एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाते का वीडियो वायरल हुआ था।

🔻रामपुर की तैनाती के समय सपा के कद्दावर नेता आज़म खान के साथ बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

🔻दादरी में सीओ रहते हुए विजय पंडित हत्याकांड में नाम आने के बाद वहां से हटा दिया गया था।

🔻मुज़फ्फरनगर में भरी अदालत में विक्की त्यागी की हत्या के मामले में उसकी मां सुप्रभा की ओर से सीओ अनुज चौधरी और अन्य पुलिस कर्मियों को नामजद आरोपी बनाया गया था।

🔻भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा के साथ भी बदसलूकी की खबरें अखबारों में छपी थी। उसके बाद अनुज चैधरी का तबादला कर दिया गया था।

🔻संभल में भी अक्सर अनुज चौधरी पर धमकाने और मारपीट के गंभीर आरोप पहले भी लगते रहे है।

अब आप खुद समझ सकते है कि संभल हिंसा में मारे गए युवकों के पीड़ित परिवार आखिर क्यों सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगा रहे है।

Image

डिस्क्लेमर : सभी पोस्ट सोशल मीडिया X से प्राप्त हैं, लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है