देश

महाराष्ट्र के कृषिमंत्री का बेतुका बयान, कहा-अगर अभिनेता 30 दिन तक टमाटर नहीं खाएंगे तो उनके शरीर की प्रोटीन वैल्यू कम नहीं होगी!

देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। हाल-फिलहाल इनमें कोई कमी भी होती नहीं दिख रही है। पिछले दिनों चंडीगढ़ में तो इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं, टमाटर की बढ़ती कीमतों पर सियासत भी शुरू हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र के नवनियुक्त कृषिमंत्री ने टमाटर को लेकर बेतुका बयान दे दिया है।

शुक्रवार को विभाग आवंटन के बाद राज्य के कृषिमंत्री बने NCP नेता धनंजय मुंडे ने आज कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक की। इसी दौरान टमाटर की बढ़ती कीमत पर बात करते हुए मुंडे ने कहा कि टमाटर की कीमत बढ़ने के कारण कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यदि किसान को टमाटर के लिए अधिक पैसा मिले तो बेहतर है। उस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर अभिनेता 30 दिन तक टमाटर नहीं खाएंगे तो उनके शरीर की प्रोटीन वैल्यू कम नहीं होगी।

सुनील शेट्टी ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि उनका ये बयान तब आया है जब हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर बयान दिया था। शेट्टी ने कहा था कि उनकी पत्नी माना शेट्टी ताजगी सुनिश्चित करने के लिए एक या दो दिन के लिए सब्जियां खरीदना पसंद करती हैं। हालांकि, टमाटर की बढ़ती कीमतों का असर उनकी रसोई पर भी पड़ा है। सुनील ने कहा, “हम ताजी उगी हुई चीजें खाने में विश्वास करते हैं। टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है। आजकल मैं टमाटर कम खाता हूं। लोग सोच सकते हैं कि चूंकि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये चीजें मुझ पर असर नहीं करेंगी, लेकिन यह सच नहीं है, हमें ऐसे मुद्दों से भी निपटना होता है।”

संजय राउत को नोटिस जारी
इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने सीएम कार्यालय पर जेल में बंद अपराधियों से डील करने के आरोपों पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को नोटिस जारी किया है। पुलिस ने संजय राउत से सबूत जमा करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि वे इसकी आगे जांच करेंगे।